Inkhabar logo
Google News
लखनऊ: एक्सीडेंट कर चुके स्कूल वैन ड्राइवर बर्खास्त किए जाएंगे, DM ने दिया आदेश

लखनऊ: एक्सीडेंट कर चुके स्कूल वैन ड्राइवर बर्खास्त किए जाएंगे, DM ने दिया आदेश

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के जिलाधिकारी ने स्कूली बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए एक नया आदेश जारी किया है। इस आदेश के मुताबिक, एक बार एक्सीडेंट कर चुके ड्राइवरको बर्खास्त किए जाएंगे। बता दें ,डीएम ने स्कूल के वैन चालकों को स्किल ट्रेनिंग कराने के नए निर्देश दिए हैं। इसके अलावा जिला विद्यालय निरीक्षक को निरीक्षण करने के भी निर्देश दिए है।

ये है नए निर्देश

-कोहरे को देखते हुए सभी संबंधित विभाग जैसे लोक निर्माण विभाग, विकास प्राधिकरण आदि अपनी अपनी रोड्स की सेंटर लाइन की मार्किंग करना सुनिश्चित करेंगे । रोड की साइड लाइन पर भी मार्किंग की जाएगी।

-सभी संबंधित विभाग अपनी रोड्स पर सावधानी संबंधित साइनेज जैसे आगे स्कूल है, गति धीमी रखें, आदि लगाएंगे।

-जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिए गए कि सभी स्कूल के ड्राइवरों की स्किल ट्रेनिंग कराई जाएगी। एक गाइड लाइन जारी हो कि स्कूल के किसी भी वाहन चालक का कोई एक्सीडेंट होता है, तो स्कूल प्रबंधन इसकी सूचना डीआईओएस को उपलब्ध कराते हुए उस ड्राइवर को कार्यमुक्त कर देंगे।

-एक टोल फ्री वाट्सएप नंबर जारी किया जाएगा , जिसमें की आमजन दुर्घटना के कारण की सूचना जैसे रोड खराब है या आवारा पशुओं के कारण दुर्घटना हो सकती है आदि लोकेशन सहित उपलब्ध हो।

होगी नियमित मॉनीटरिंग

बता दें , डीएम की ओर से जो भी निर्देश दिए गए हैैं , उनका सही से नुपालन हो रहा है या नहीं , इसकी भी मॉनीटरिंग की जाएगी । मिली जानकारी के मुताबिक,समय-समय पर वे खुद बैठक कर यह अपडेट लेंगे कि अभी तक कितने निर्देशों का अनुपालन हुआ और कितने का नहीं हो रहा है । इन सब के अलावा , डीएम की ओर से निर्देश दिए गए हैैं कि लोगों को सड़क सुरक्षा से जुड़े नियमों की जानकारी दी जाएगी । इसके लिए अलग-अलग स्तर पर जागरुकता कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे । उन्होंने यह भी कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से भी सड़क सुरक्षा को लेकर जागरुकता फैलाई जाएगी।

उत्तर प्रदेश: मायावती के बर्थडे पर केक की मची लूट, एक-दूसरे पर टूट पड़े समर्थक

Tags

alcohol and school busesbus driverbus driver firedclark county school districtdriverdriving schoolfiredhope christian schoolkearney school districtmiddle schoolnorth las vegas school bus crashops school bus driverschoolschool busschool bus driver chokes childschool bus driver drunkschool bus driver firedschool bus driver texting and drivingtesla accident
विज्ञापन