लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक रिटायर्ड डीजी ने खुद को गोली मारकर खुशकुशी कर ली है. रिटायर्ड डीजी दिनेश शर्मा ने गोमती नगर स्थित अपने आवास पर खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया. खुदकुशी की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. […]
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक रिटायर्ड डीजी ने खुद को गोली मारकर खुशकुशी कर ली है. रिटायर्ड डीजी दिनेश शर्मा ने गोमती नगर स्थित अपने आवास पर खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया. खुदकुशी की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस को पूर्व IPS दिनेश शर्मा के शव के पास सुसाइड नोट मिला है.
पूर्व आईपीएस के शव के पास मिले सुसाइड नोट से पता चला है कि वे डिप्रेशन की बीमारी से जूझ रहे थे. इसी के चलते उन्होंने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को गोली मार ली. फिलहाल पुलिस इस मामले की अन्य एंगल से भी जांच कर रही है. इसके साथ ही परिवार के लोगों से जानकारी जुटाई जा रही है.
बता दें कि दिनेश शर्मा 1957 बैच के आईपीएस अधिकारी थे. वे लखनऊ के विशालखंड 2 में अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ रहते थे. लखनऊ पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मंगलवार की सुबह गोली की आवाज सुनकर उनके परिवार वाले कमरे में पहुंचे, उन्होंने दिनेश शर्मा को खून से लथपथ देखा. जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने पूर्व आईपीएस को मृत घोषित कर दिया.