लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में गुरुवार से लगातार बारिश हो रही है। बारिश को देखते हुए जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने जिले के सभी शिक्षण संस्थान बंद करने के आदेश दिए है। वही लखनऊ विश्वविद्यालय ने भी अपनी सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी है। साथ ही जिला प्रशासन ने सरकारी और निजी शिक्षण संस्थाओं को शुक्रवार को बंद रखने का आदेश दिया है। भारी बारिश और जगह-जगह हुए जलभराव को देखते हुए डीएम ने आदेश दिया है।
जिले में भारी बारिश के चलते लखनऊ जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने आज एक आदेश जारी किया है। जिसमें कहा गया है कि 16 सितंबर से सभी बोर्ड्स के बारहवीं तक के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के सभी सरकारी – गैर सरकारी और निजी स्कूल बंद करने के आदेश दिए गए है। साथ ही जिलाधिकारी ने यह सूचना विद्यालयों को वाट्सएप आदि के जरिए छात्रों के घरों तक पहुंचाने के दिशानिर्देश दिए है।
वहीं लखनऊ विश्वविद्यालय ने शुक्रवार को दोनों पाली में होने वाली सेमेस्टर परीक्षाएं स्थगित कर दी है। कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय ने इसके लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं। वहीं विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉक्टर दुर्गेश श्रीवास्तव ने कहा है कि शुक्रवार को स्थगित की गई परीक्षाओं नई तारीख जल्द ही घोषित की जाएगी। लखनऊ विश्वविद्यालय में इन दिनों ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन(पीजी) और बीएड सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षाएं चल रही हैं। शुक्रवार से एमए मनोविज्ञान, बीकॉम आनर्स, बीबीए टूरिज्म, एमए संस्कृत, एमए समाजशास्त्र (ओल्ड कोर्स), एमए एजुकेशन और अन्य विषयों की परीक्षा भी शुरू होनी थीं।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रविचंद्रन अश्विन की कुल संपत्ति 16 मिलियन डॉलर यानी करीब 132…
तेजसिंह जैतावत ने अपनी बेटी के विवाह में दहेज और टीका की प्रथा को खत्म…
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी पोको ने अपने दो नए बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन Poco M7 Pro 5G…
सर्दियों में ठंड से बचने और सेहतमंद रहने के लिए आहार में कुछ विशेष अनाज…
वजन कम करना एक चुनौतीपूर्ण कार्य हो सकता है, लेकिन कुछ सरल नियमों का पालन…