लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ को नवाबों का शहर भी कहा जाता है। जब से लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पर श्रीराम के भाई लक्ष्मण की प्रतिमा स्थापित हुई है तब से लखनऊ का नाम बदलने का तकाज़ा भी तेज़ हो गया है। बता दें, श्रीराम के अनुज लक्ष्मण की यह प्रतिमा 12 फीट ऊँची है। इस मामले में प्रतापगढ़ के सांसद संगम लाल गुप्ता ने लखनऊ का नाम बदलने की इच्छा ज़ाहिर की है।
मिली जानकारी के मुताबिक़, सांसद संगम लाल गुप्ता ने PM मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और CM योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है। इस ख़त के ज़रिए उन्होंने लखनऊ का नाम बदलकर लक्ष्मणपुर करने की दरख़्वास्त की है। संगम लाल गुप्ता ने कहा है कि अब देश अमृत काल में आ गया है। ऐसे में ग़ुलामी और विलासिता की निशानी लखनऊ का नाम बदला जाना चाहिए। इसे बदल कर भारत के शानदार सांस्कृतिक विरासत, गौरव, समृद्धि, मर्यादा और पौरुष की निशानी लक्ष्मणपुर या लखनपुर रखना चाहिए।
आपको बता दें, ऊपर अमृत कालखंड का ज़िक्र किया गया है। अमृत काल एक वैदिक ज्योतिष का शब्द है जिसका मलतब है; किसी भी नए काम के आगाज़ के लिए उम्दा समय। ऐसा बताया गया है कि इस समय के दौरा बड़ी से बड़ी उपलब्धि को हासिल किया जा सकता है। ऐसा भी कहा जाता है यह समय भारत की आज़ादी के 75 साल से 100 साल तक की अवधि है।
ऐसा बताया जा रहा है कि राज्यसभा सांसद हरनाथ यादव ने लखनऊ का नाम बदलने पर समर्थन जताया है। सांसद हरनाथ यादव ने इस मामले में PM मोदी, और CM योगी आदित्यनाथ से मुलाक़ात करने की बात का भी ज़िक्र किया। मिली जानकारी के मुताबिक़, कई इतिहासकारों ने भी अपनी किताब “लखनऊनामा” में लखनऊ का पहला नाम लक्ष्मणपुर होने की बात कही है।
आपको बता दें, जब लोगों से इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि, लखनऊ मतलब नवाबों का शहर या तहज़ीब! अगर लखनऊ का नाम बदल गया तो लोग समझ नहीं पाएँगे कि आप कहाँ से ताल्लुक रखते हैं। ऐसे में लखनऊ की पहचान गुमशुदा हो जाएगी। लखनऊ शब्द में तहज़ीबछिपी हुई है। ऐसे में नाम तब्दील किए जाने की इस माँग और कवायद पर शहरवासी का ऐसा सोचना है कि लखनऊ का नाम, लखनऊ से बेहतर दूसरा तो कोई नहीं हो सकता।
केंद्र सरकार वन नेशन वन इलेक्शन बिल पर सभी दलों की सहमति बनाना चाहती है,…
16 दिसंबर को महिलाओं की सुरक्षा को लेकर फिर से आवाज उठ रही है। कई…
इस समय एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला कुछ ऐसा करती…
डॉक्टर ने डल्लेवाल की सेहत के बारे में बताया कि जांच रिपोर्ट के अनुसार, 'क्रिएटिनिन'…
श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि वो अपने देश की जमीन का इस्तेमाल भारत…
बांग्लादेशी नेताओं और शाहिदुज्जमां जैसे शिक्षाविदों के भारत विरोधी बयान दोनों देशों के संबंधों को…