लखनऊ, लखनऊ में जब से लुलु मॉल खुला है तब से ये सुर्खियों में बना हुआ है, लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी में 11 एकड़ में करीब 2 हजार करोड़ रुपये की लागत से बना देश का सबसे बड़ा शापिंग मॉल खुलने से पहले अपनी खूबसूरती और स्ट्रक्चर को लेकर चर्चा में था लेकिन अब […]
लखनऊ, लखनऊ में जब से लुलु मॉल खुला है तब से ये सुर्खियों में बना हुआ है, लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी में 11 एकड़ में करीब 2 हजार करोड़ रुपये की लागत से बना देश का सबसे बड़ा शापिंग मॉल खुलने से पहले अपनी खूबसूरती और स्ट्रक्चर को लेकर चर्चा में था लेकिन अब मॉल में नमाज पढ़ने को लेकर विवाद हो रहा है. इसके अलावा मॉल के नाम को लेकर भी तरह-तरह के तर्क दिए जा रहे हैं, आइए आपको बताते हैं कि आखिर लुलु का क्या मतलब है?
बता दें कि लखनऊ में खुले शापिंग मॉल का नाम लुलु इसलिए रखा गया है, क्योंकि इसके मालिक एमए युसूफ अली ने साल 2000 में गल्फ में लुलु हाइपरमार्केट ग्रुप की शुरुआत की थी. यह एक सुपरमार्केट चेन है और ऐसे में उन्होंने जितने भी मॉल खोले उन सब का नाम लुलु ही रखा है. गौरतलब है, युसूफ अली भारतीय मूल के हैं और उनकी पैदाइश केरल के त्रिशूर की है.
एमए युसूफ अली का पूरा नाम, युसूफ अली मुसलमीन वेटिल अब्दुल कादर है, लेकिन इन्हें युसूफ अली के नाम से जाना जाता है. वो लुलु ग्रुप इंटरनेशनल के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर भी हैं, युसूफ अली के दुनियाभर में लुलु हाइपरमार्केट के चेन हैं और लुलु इंटरनेशनल शॉपिंग मॉल भी है. साल 1973 में युसुफ अली केरल छोड़कर अबू धाबी चले गए थे, जहां उन्होंने लुलु हाइपरमार्केट चेन की शुरुआत की थी और कई जगह लुलु मॉल खोले थे. आज हम बताएंगे कि ‘लुलु’ नाम का शब्द युसूफ अली ने कहाँ से लिया है.
लुलु मॉल के मालिक युसूफ अली ने लुलु शब्द को अरबी से लिया है, जिसका शाब्दिक अर्थ है मोती. लुलु शब्द का जिक्र कुरान के सूरह रहमान में और कुरान के आयत नंबर 22 में मिलता है, युसूफ अली ने बस इसी को ध्यान में रखते हुए अपने ग्रुप का नाम लुलु रखा है, इस ग्रुप के स्टोर्स मिडिल ईस्ट एशिया, अमेरिका और यूरोप सहित दूसरे 22 देशों में हैं. दुनिया में इनके कुल 235 रिटेल स्टोर हैं, वहीं अरब देशों में होने के चलते उन्होंने अरबी शब्द लुलु को लेकर अपने ब्रांड और मॉल को रखा है.