लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के इकाना स्टेडियम में सोमवार को एक बड़ा होर्डिंग गिरने की खबर सामने आई है. तेज आंधी और तूफ़ान के कारण ये हादसा हुआ जहां स्टेडियम में मौजूद एक बड़ा होर्डिंग गाड़ी पर जा गिरा. इस दौरान गाड़ी में तीन लोग मौजूद थे जिसमें से दो की दर्दनाक मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि जिस गाड़ी पर ये होर्डिंग गिरा है वह स्कॉर्पियो कार थी.
घटना की सूचना पाते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और राहत बचाव कार्य शुरू किया गया. पुलिस ने तीनों घायलों को बाहर निकालकर अस्पताल भेजा जहां डॉक्टर ने तीन में से दो को मृत घोषित कर दिया है. इस हादसे का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जो कुल 44 सेकेंड का है. 44 सेकेंड के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे बोर्ड का मलबा गाड़ी के ऊपर गिरा हुआ है. इसके नीचे एक व्यक्ति दबा हुआ है जो मदद मांग रहा है. बताया जा रहा है कि ये बड़ा हादसा खराब मौसम की वजह से हुआ है जहां इस बड़े बोर्ड को हटाने के लिए क्रेन की मदद ली गई थी. कुछ घंटों की मेहनत के बाद होर्डिंग के नीचे फंसी स्कॉर्पियो कार को भी निकाल लिया गया.
दरअसल स्टेडियम में इस तरह के होर्डिंग का इस्तेमाल प्रचार आदि के लिए किया जाता है. गनीमत ये रही कि ये होर्डिंग किसी मैच के दौरान नहीं गिरा.गौरतलब है कि इस स्टेडियम में हाल ही में IPL के कई मैच खेले गए थे जिस समय यहां काफी भारी संख्या में भीड़ जमा हुई थी. यदि ये बोर्ड उस दौरान गिर जाता तो इसकी चपेट में कई लोग आ सकते थे. भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम के नाम से जाना जाने वाला ये स्टेडियम लखनऊ में स्थित है जिसमें साल 2018 में पहला इंटरनेशनल मैच खेला गया था.
Wrestler Protest: पहलवानों के विरोध प्रदर्शन से पीछे हटी साक्षी मलिक
नई दिल्ली: सिपाही भर्ती परीक्षा में पेपर लीक को लेकर प्रवर्तन निदेशालय ने बड़ी कार्रवाई…
हाईकोर्ट ने राज्य में शिक्षकों के ट्रांसफर और पोस्टिंग पर रोक लगा दी है. इस…
मध्य प्रदेश के भोपाल में पुलिस ने एक फर्जी पुलिसकर्मी को गिरफ्तार किया है, जो…
नई दिल्ली: भारतीय जीवन बीमा निगम यानि एलआईसी भाषाई विवाद का केंद्र बन गया है.…
समस्तीपुर जिले की विभूतिपुर विधानसभा सीट से जनता दल यूनाइटेड के टिकट पर दो बार…
दिल्ली में मंगलवार को एक्यूआई 494 के पार दर्ज किया जा रहा है, जो की…