लखनऊ, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक फ़ूड डिलीवरी बॉय के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है. जहां एक जोमैटो फ़ूड डिलीवरी बॉय ने खाना मंगवाने वाले व्यक्ति और उसके घरवालों पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. क्या है मामला आइये आपको बताते हैं.
बीते सोमवार उत्तरप्रदेश के लखनऊ में जोमैटो के लिए काम करने वाले एक डिलिवरी ब्वाय का वीडियो वायरल हुआ. इस वीडियो में विनीत रावत नाम के कर्मचारी ने खाना आर्डर करने वाले अजय सिंह और उनके घरवालों पर पिटाई मारपीट का आरोप लगाया है. वीडियो में उसने बताया कि कैसे उसके साथ मारपीट और गाली-गलौज की गई. पर यह मामला उतना सुलझा नहीं है. खाना मंगवाने वाले अजय सिंह के घर पर खाना बनाने वाले विवेक शुक्ला और आरती रावत ने डिलिवरी ब्वाय पर मारपीट और गाली-गलौज का आरोप लगाते हुए एसीपी कैंट को प्रार्थनापत्र दिया है. जहां पुलिस इस मामले में दो तरफ़ा जांच में लगी हुई है.
अजय सिंह के घर काम करने वाले विवेक शुक्ला और आरती रावतकी तहरीर में बताया गया है कि दोनोंकई साल से अजय सिंह के घर खाना बना रहे हैं. बीते शनिवार रात अजय ने खाना आर्डर किया था. विनीत डिलीवरी लेकर करीब घंटे भर बाद पहुंचा था. जबकि रास्ता केवल 10 मिनट का था. इस पर जब आरती खाने का पैकेट लेने गेट पर पहुंची तो विनीत ने उसे खाना देने से मना कर दिया उसने कहा कि वह केवल आर्डर देने वाले को ही खाना देगा. इस बीच जब अजय के छोटे भाई अभय सिंह वहाँ पहुंचे तो उन्होंने विनीत से बात की. उस समय वह पान खा रहे थे.
इस दौरान पान थूकते वक़्त की कुछ छींटे विनीत की स्कूटी पर पड़ गई इसपर फ़ूड डिलीवरी बॉय गाली-गलौज करने लगा और विरोध करने पर झूठे मुकदमें में फंसाने की धमकी दी. इस शोर से जब आस पड़ोस के लोग पहुंचे तो डिलीवरी ब्वाय विनीत अभद्रता करने लगा. मामले में स्थानीय लोग भी डिलीवरी बॉय की गलती बता रहे हैं. अब खाना मंगवाने वाले अजय सिंह के घर काम करने वाले विवेक शुक्ला का आरोप है कि डिलीवरी बॉय ने झूठी तहरीर देकर अजय सिंह, अभय सिंह और अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराकर फंसा दिया।
इसी कड़ी में बीते सोमवार को जोमैटो बॉय विनीत रावत ने इंटरनेट मीडिया पर वीडियो पोस्ट किया था. इस वीडियो में विजय का कहना था कि अभय ने उससे उसकी जाति पूछी. जिसके बाद गाली-गलौज कर खाना लेने से मना कर दिया था. इसके बाद खाना मंगवाने वाले अभय ने उसे पीटा और फिर मुंह पर थूंक दिया। एसीपी अर्चना सिंह ने बताया कि विनीत की तहरीर पर अजय, अभय समेत अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा चुका है. वहीं, अन्य विवेक शुक्ला के प्रार्थनापत्र पर भी जांच की जा रही है.
India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें
बीआर आंबेडकर के मुद्दे पर बीजेपी अब विपक्ष खासकर कांग्रेस को तगड़ा जवाब देने की…
एक्ट्रेस ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक बच्चे का मजेदार वीडियो शेयर किया…
भारत और चीन के राजनयिक संबंधों के अगले साल 75 वर्ष पूरे हो जाएंगे। इससे…
मंगलवार को मुरादाबाद के स्टेडियम रोड पर तबला वादक अहमद खान थिरकवा की प्रतिमा लगाई…
तेलंगाना में एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है. यहां एक बाइक सवार…
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) और राज ठाकरे की महाराष्ट्र…