Lucknow Fire: लखनऊ के होटल में लगी भीषण आग, अब तक चार की मौत

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के लखनऊ में हजरतगंज इलाके में एक होटल में सोमवार सुबह के समय भीषण आग लग गई, ये आग होटल लिवाना में लगी है. दमकल विभाग की कई गाड़िया मौके पर आग पर काबू पाने में जुटी हुई हैं, धुएं के बीच कई लोग कमरों में फंसे हैं, वहीं अब तक चार […]

Advertisement
Lucknow Fire: लखनऊ के होटल में लगी भीषण आग, अब तक चार की मौत

Aanchal Pandey

  • September 5, 2022 4:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के लखनऊ में हजरतगंज इलाके में एक होटल में सोमवार सुबह के समय भीषण आग लग गई, ये आग होटल लिवाना में लगी है. दमकल विभाग की कई गाड़िया मौके पर आग पर काबू पाने में जुटी हुई हैं, धुएं के बीच कई लोग कमरों में फंसे हैं, वहीं अब तक चार लोगों के मौत की खबर आ चुकी है. दम घुटने से कई लोग बेहोश हो गए हैं तो कई की हालत गंभीर बताई जा रही है. वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंडलायुक्त और पुलिस कमिश्नर की संयुक्त कमेटी को जांच का आदेश दे दिया है. प्रदेश के उपमुख्मंत्री ब्रजेश पाठक भी घायलों का हालचाल लेने सिविल अस्पताल पहुंचे है और उन्होंने कहा है कि मामले की जांच की जाएगी और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा.

जानकारी के मुताबिक, सोमवार की सुबह तकरीबन साढ़े सात बजे हजरतगंज के सुल्तानगंज इलाके में स्थित लिवाना होटल में भीषण आग लग गई, इस आग में झुलसे लोगों को सिविल अस्पताल भेज दिया गया है. अभी तक होटल के अंदर से 20 से ज्यादा लोगों को निकाला जा चुका है, वहीं कुछ लोगों को बचाने की भी कोशिश की गई है.

हादसे के मृतक

इस हादसे में चार लोगों की मौत हुई है, मृतकों की पहचान की जा चुकी है. मृतकों में लखनऊ के गुरनूर आनंद, साहिबा कौर, मोहम्मद अमान गाजी और चिया शामिल हैं.

हादसे में हुए घायल

हादसे में होटल में रुके अंश कौशिक, कामिनी, मोना चौधरी बुरी तरह झुलस गए. वहीं होटल के कर्मचारी श्रवण और राजकुमार भी इस हादसे का शिकार हो गए जबकि राहत व बचाव कार्य के दौरान चंद्रेश यादव व प्रदीप मौर्या की हालत बिगड़ गई. फिलहाल सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है और वहां उनका इलाज किया जा रहा है.

 

Cyrus Mistry: सीट बेल्ट नहीं लगाने की वजह से हुई साइरस मिस्त्री की मौत? जानें एक्सिडेंट की बड़ी बातें

Advertisement