Inkhabar logo
Google News
खराब खाने की शिकायत करने वाले कांस्टेबल मनोज कुमार का एक और वीडियो, शौचालय की गंदगी दिखाई

खराब खाने की शिकायत करने वाले कांस्टेबल मनोज कुमार का एक और वीडियो, शौचालय की गंदगी दिखाई

लखनऊ। फिरोजाबाद में पुलिस मेस में बनने वाले खराब खाने का वीडियो वायरल करने वाले कांस्टेबल मनोज कुमार का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।इस बार मनोज कुमार का गाजीपुर पुलिस लाइन में गंदगी को लेकर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में कांस्टेबल मनोज कुमार किचन के सामने शौचालय और बेसिन की गंदगी दिखा रहे हैं।मनोज कुमार आजकल गाजीपुर पुलिस लाइन में तैनात हैं।

गाजीपुर पुलिस ने दी सफाई

कांस्टेबल मनोज कुमार वीडियो में गंदगी दिखाते हुए लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं।वीडियो के सामने आने के बाद इस पूरे मामले पर गाजीपुर पुलिस के ट्विटर हैंडल से सफाई दी गयी है।गाजीपुर पुलिस द्वारा किए गए ट्वीट में लिखा गया है कि वायरल वीडियो के संबंध में अवगत कराना है कि उक्त वीडियो रात्रि भोजन के बाद बनाया गया है तथा मेस में कुछ निर्माण कार्य प्रचलित है।समस्याओं को उच्च अधिकारियों को अवगत नहीं कराया गया था।

पहले भी हुआ था वीडियो वायरल

इससे पहले भी कांस्टेबल मनोज कुमार का एक वीडियो फिरोजाबाद से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।वीडियो में कांस्टेबल मनोज कुमार हाथ में खाने की थाली लेकर शिकायत कर रहे थे कि कप्तान साहब इस थाली में दी जाने वाली रोटी खाकर दिखाएं तो पता चले कि 12 घंटे काम करने वाले ये सिपाही कैसा खाना खाने को मजबूर हैं।

सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हुए उस वीडियो में कांस्टेबल मनोज कुमार रोते हुए कह रहे थे कि इस रोटी को कुत्तों को डाल दीजिए, क्या ये खाना आपके बेटे-बेटी खा सकते हैं, मैं बस यही पूछना चाहता हूं।सुबह मैं बिना खाना खाए हूं मैं और हमारी बात सुनने वाला कोई नहीं है।खाने को लेकर अपना दर्द बयां करते हुए मनोज कुमार के वीडियो पर काफी चर्चा देखी गयी थी।

 

गुजरात चुनाव: धर्मसंकट में क्रिकेटर जडेजा! BJP उम्मीदवार पत्नी के खिलाफ उतरी कांग्रेसी बहन

Vande Bharat Train: 5वीं वंदे भारत एक्सप्रेस को प्रधानमंत्री मोदी ने दिखाई हरी झंड़ी, जानें ट्रेन का शेड्यूल

Tags

Another video of famous Constable Manoj kumarghazipurghazipur police line videoUPगंदगी का वीडियोगाजीपुरसिपाही मनोज कुमार
विज्ञापन