Advertisement

लखनऊ: कोर्ट शूटआउट में घायल हुई बच्ची को देखने ट्रॉमा सेंटर पहुंचे CM योगी

लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ में बुधवार को हुए कोर्ट शूटआउट में घायल हुई बच्ची और अन्य लोगों से मुलाकात करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज ट्रामा सेंटर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने घायल बच्ची लक्ष्मी और उसकी मां से मुलाकात की. सीएम योगी ने लक्ष्मी को चॉकलेट दी. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने अन्य […]

Advertisement
लखनऊ: कोर्ट शूटआउट में घायल हुई बच्ची को देखने ट्रॉमा सेंटर पहुंचे CM योगी
  • June 8, 2023 12:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ में बुधवार को हुए कोर्ट शूटआउट में घायल हुई बच्ची और अन्य लोगों से मुलाकात करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज ट्रामा सेंटर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने घायल बच्ची लक्ष्मी और उसकी मां से मुलाकात की. सीएम योगी ने लक्ष्मी को चॉकलेट दी. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने अन्य घायलों से भी मुलाकात की. इस दौरान लखनऊ के डीएम और कई बड़े पुलिस अधिकारी मौजूद रहे. बता दें कि बुधवार को लखनऊ कोर्ट परिसर में माफिया मुख्तार अंसारी के करीबी शूटर संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा की बुधवार को लखनऊ कोर्ट परिसर में गोली मारकर हत्या कर दी गई. वकील की ड्रेस में आए हमलवार ने कोर्ट परिसर में सबके सामने जीवा को गोलियों से छलनी कर दिया.

मां-बच्ची के साथ दो सिपाही हुए घायल

इस घटना में एक बच्ची, उसकी मां और दो सिपाही भी घायल हो गए. हत्याकांड को अंजाम देने के बाद भीड़ का फायदा उठाकर भाग रहे आरोपी विजय यादव को वकीलों ने पकड़ लिया, हालांकि तीन अन्य शूटर फरार होने में कामयाब हो गए. पकड़े गए आरोपी की वकीलों ने खूब पिटाई भी की. गोलीबारी में घायल हुए एक सिपाही ने बताया कि जैसे ही हम लोग कोर्ट के पास पहुंचे वैसे ही हमलावर ने गोली चलाना शुरू कर दिया. सिपाही ने कहा कि हमले के दौरान मैं सबसे आगे खड़ा था, जिस कारण मेरे पैर में भी गोली लगी. कोई कुछ समझ पाता उससे पहले ही वकील की ड्रेस में आए हमलावर ने गेट पर संजीव जीवा को गोली मार दी.

वकीलों ने लगाया लापरवाही का आरोप

बता दें कि, कोर्ट में संजीव जीवा की हत्या के बाद वकीलों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए, कोर्ट परिसर के बाहर जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान कुछ वकीलों ने पथराव भी कर दिया था, जिसमें मौके पर मौजूद एसपी चौकी सुनील कुमार घायल हो गए. विरोध प्रदर्शन के दौरान वकीलों और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की भी देखने को मिली. गौरतलब है कि इस हत्या ने 2021 में दिल्ली के रोहिणी कोर्ट परिसर हुई हत्याकांड की यादें ताजा कर दी. 2021 में रोहिणी कोर्ट में जिस तरह गैंगस्टर जितेंद्र गोगी की हत्या हुई थी ठीक वैसे ही लखनऊ में संजीव जीवा की गोली मारकर हत्या की गई.

Advertisement