गोरखपुरः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जनता दरबार बेहद विख्यात है. कहा जाता है कि योगी यहां आने वाले हर शख्स की फरियाद सुनते हैं और तत्काल समस्याओं का समाधान करते हैं लेकिन इस बार ठीक इसके उलट हुआ. दरअसल लखनऊ से एक व्यापारी योगी के जनता दरबार में विधायक अमनमणि त्रिपाठी के खिलाफ शिकायत लेकर पहुंचा तो सीएम शिकायत सुनते ही उल्टा व्यापारी पर ही भड़क उठे और उसकी फाइल फेंककर उसे वहां से भगा दिया.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, लखनऊ निवासी व्यापारी आयुष सिंघल योगी के दरबार में अपनी अर्जी लेकर आए थे. आयुष ने बताया कि उन्होंने 5 साल पहले लखनऊ के अलीगंज में करीब 22 एकड़ जमीन खरीदी थी. उस पर बाहुबली नेता अमरमणि त्रिपाठी के नौतनवां से निर्दलीय विधायक बेटे अमनमणि त्रिपाठी ने अवैध कब्जा कर लिया. वह इस संबंध में पुलिस से लेकर जिला प्रशासन तक गुहार लगा चुके हैं. आयुष ने कहा कि सीएम योगी से काफी उम्मीद लेकर वो यहां पहुंचे थे.
जनता दरबार में जैसे ही उन्होंने सीएम को शिकायत बताना शुरू किया तो वह उस पर ही भड़क गए. सीएम योगी ने उनकी बात नहीं सुनी और फाइल फेंककर कोई कार्रवाई न होने की बात कहते हुए उसे वहां से चलता कर दिया. सीएम के इस बर्ताव से वह वहीं पर फफक-फफककर रोने लगे. आयुष ने बताया कि वह इससे पहले भी लखनऊ और गोरखपुर जनता दरबार में सीएम से मिल चुके हैं. उस दौरान योगी ने लखनऊ एसएसपी को जांच के आदेश दिए थे लेकिन एक माह बाद भी कार्रवाई न होने पर वह फिर सीएम से मिलने पहुंचे थे.
इस बार उन्हें योगी के आश्वासन के बजाय उनकी फटकार मिली. आयुष का आरोप है कि अमनमणि त्रिपाठी लगातार उन्हें धमकी देते रहते हैं. इलाके के दबंग भी उनके परिवार से जमीन भूल जाने की बात कहते हैं. बताते चलें कि अमनमणि पर अपनी पत्नी सारा की हत्या का आरोप है. कार एक्सीडेंट में सारा की मौत हो गई थी जबकि कार में बैठे अमनमणि को खरोंच तक नहीं आई थी. सारा के परिवार ने इसे हत्या करार दिया था. इस मामले में अमनमणि जेल भी जा चुके हैं. हाल के समय में अमनमणि की सीएम योगी से नजदीकियां बढ़ी हैं. कई मौकों पर दोनों को मंच पर साथ देखा गया है. वह सीएम योगी से मुलाकात के लिए उनके जनता दरबार में भी पहुंच चुके हैं.
करोड़ों रुपये का बिल बकाया होने के चलते योगी सरकार ने काटी मायावती के फार्म हाउस की बिजलीः रिपोर्ट
प्रयागराज में 12 साल बाद महाकुंभ मेले का आयोजन होने जा रहा है। महाकुंभ मेले…
वीडियो देखने के बाद लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि हो क्या रहा है?…
जस्टिस गवई इस साल मई में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बनेंगे। इसके बावजूद उन्होंने…
हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व है। षटतिला एकादशी भी हिंदू धर्म में…
आज के समय में हर कोई शीशे की तरह चमकती और साफ-सुथरी त्वचा चाहता है।…
वायरल हो रहे वीडियो को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें दिख रहा शख्स…