लखनऊ: राजधानी लखनऊ में नवनिर्मित स्पेस अपार्टमेंट के पास देर रात बने मजदूरों के मकान ढह गए. इसमें दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 12 लोग घायल हो गए. इनमें से 6 की हालत अभी गंभीर है. हादसे के बाद घटना की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंच गई. घटनास्थल पर एसडीआरएफ की टीम द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. यह घटना पीजीआई थाने क्षेत्र की है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस हादसे में जिनकी मौत हुई है उनमें एक बच्चा और एक पुरुष शामिल है. हालांकि अभी तक इस बात का पता नहीं चल सका है कि मकान किस वजह से ढहे है. वहीं मलबे में दबे लोगों को बाहर निकालने की कोशिश में एसडीआरएफ की टीम जुटी हुई है. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. इस बात की जानकारी उच्चाधिकारियों को दे दी गई है।
इस संबंध में लखनऊ एडीसीपी सैयद अली अब्बास ने बताया कि रात करीब 11 बजे के बाद यह हादसा हुआ है. इस हादसे को लेकर जानकारी मिली थी कि नवनिर्मित स्पेस अपार्टमेंट के पास बन रही मल्टी लेवल पार्किंग में जमीन धंस गई है, जिससे कुछ अस्थायी झोपड़ियां ढह गई और इसमें कई लोग घायल हो गए. एसडीआरएफ की टीम द्वारा 7 लोगों को रेस्क्यू किया गया है. हॉस्पिटल में उनका प्राथमिक उपचार चल रहा है. एसडीआरएफ की टीम द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. जो लोग मलबे में दबे हुए हैं उन्हें बचाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता
सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन
इडियोपैथिक पल्मोनरी फाइब्रोसिस फेफड़ों से जुड़ी एक गंभीर बीमारी है. जब आप सांस लेते हैं,…
हापुड़ में पिटबुल कुत्ते से जुड़ा एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
भारतीय शतरंज खिलाड़ी डी गुकेश ने 18 साल की उम्र में सबसे कम उम्र के…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 73 साल की उम्र में उनका निधन हो गया. उन्होंने सोमवार…
मौसम विभाग के मुताबिक, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, केरल में बिजली गिरने के साथ…
अतुल सुभाष के पिता ने रविवार को अपने बेटे को "परेशान" करने वालों के लिए…