लखनऊ, इस समय योगी सरकार काफी ज़्यादा एक्शन मोड में नज़र आ रही है. तभी तो महज़ दो दिनों में ही 15 IPS और 11 IAS अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए हैं. उत्तरप्रदेश सरकार ने एक और बार ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर अहम फैसला लिया है. जहां 15 आईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर के बाद अब यूपी […]
लखनऊ, इस समय योगी सरकार काफी ज़्यादा एक्शन मोड में नज़र आ रही है. तभी तो महज़ दो दिनों में ही 15 IPS और 11 IAS अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए हैं. उत्तरप्रदेश सरकार ने एक और बार ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर अहम फैसला लिया है. जहां 15 आईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर के बाद अब यूपी सरकार ने 11 आईएएस अफसरों का तबादला किया है. लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) के वीसी अक्षय त्रिपाठी और लखनऊ कमिश्नर को भी हटाने के आदेश दिए गए हैं. इसी बीच नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी को आगरा विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष बनाया गया है.
इससे पहले उत्तरप्रदेश सरकार ने आज ही छह जिलों के पुलिस कप्तान और चार रेंज के डीआईजी का भी तबादला किया था. इसी बीच लंबे समय से प्रतीक्षारत पांच आईपीएस अफसरों की भी तैनाती की गई है. इन चार रेंज को नया डीआईजी को अयोध्या, बस्ती, चित्रकूट धाम और मिर्जापुर में तैनात किया गया है. बता दें, जिन जिलों को नया कप्तान मिला है उसमें सीतापुर, सुल्तानपुर, सोनभद्र, सिद्धार्थनगर, वाराणसी और मऊ जिले का नाम शामिल है. इन तबादलों के आदेश ज़्यादातर उन अधिकारीयों के लिए शामिल हैं जिनका प्रमोशन हो चुका है या जो रिटायरमेंट के करीब हैं.
अयोध्या रेंज के आईजी कवींद्र प्रताप सिंह के स्थान पर अब सोनभद्र के एसपी रहे अमरेंद्र प्रसाद सिंह नए डीआईजी बनाए गए हैं. वहीं कवींद्र प्रताप सिंह को पीएसी में तैनात किया गया है. अगस्त माह में वह रिटायर होंगे. मिर्जापुर रेंज के डीआईजी आरके भारद्वाज को भी अब बस्ती रेंज का डीआईजी बना दिया गया है। बस्ती रेंज के डीआईजी राजेश मोदक का स्थानांतरण सीबीसीआईडी मुख्यालय लखनऊ करने के आदेश हैं. चित्रकूट धाम की बात करें तो यहाँ के आईजी एसके भगत को लखनऊ पुलिस आवास बोर्ड में स्थानांतरित कर दिए गए हैं. उनके स्थान पर सुल्तानपुर के एसएसपी विपिन मिश्रा को भी भेज दिया गया है.
India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें