LPG Price Hike: एलपीजी गैस सिलेंडर 1 दिसंबर से लेकर अबतक 225 रुपए तक मंहगा हो चुका है. 1 दिसंबर से लेकर अबतक 225 रुपए तक मंहगा हुआ सिलेंडर. जानिए मिनटों में अपने शहर के रेट्स.
नई दिल्ली/ पेट्रोल डीजल के दाम जहां घटने का नाम नहीं ले रहे वहीं एलपीजी गैस सिलेंडर के दामों में भी उछाल आता जा रहा है. फरवरी में आम आदमी को वैसे ही तीन बार झटका मिल चुका है और अब पहली मार्च को ही आम आदमी को बड़ा झटका मिल गया है. आज फिर घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में 25 रु की बढ़ोतरी की गई है. दिल्ली में अब 14.2 kg एलपीजी सिलेंडर का दाम 819 रुपए हो गया है और कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में भी 95 रु की बढ़ोतरी हुई है, दिल्ली में अब कमर्शियल सिलेंडर का दाम 1614 रुपए हो गया है.
एलपीजी गैस सिलेंडर 1 दिसंबर से लेकर अबतक 225 रुपए तक मंहगा हो चुका है. सबसे पहले 1 दिसंबर को 594 रुपए से बढ़ाकर 644 रुपए किए गए उसके बाद 1 जनवरी को 644 रुपए से बढ़ाकर 694 रुपए किए गए. 4 फरवरी को 694 रुपए से बढ़ाकर 719 रुपए कर दिए गए और फिर 15 फरवरी को 719 रुपए से बढ़ाकर 769 रुपए कर दिए गए और फिर अभी हाल ही में 25 फरवरी को 769 रुपए से बढ़ाकर 794 रुपए करें थे और अब आज फिर यानी 1 मार्च को 794 रुपए से बढ़ाकर 819 रुपए कर दिए गए है.
जानिए मिनटों में अपने शहर के रेट्स
अगर आप अपने शहर का एलपीजी गैस सिलेंडर का रेट जानना चाहते है तो मिनटों में रेट को चेक सकते हैं. रसोई गैस सिलेंडर की कीमत चेक करने के लिए आपको सरकारी तेल कंपनी की वेबसाइट पर जाना होगा. यहां पर कंपनियां नए रेट्स जारी करती रहती हैं. https://iocl.com/Products/IndaneGas.aspx इस लिंक पर क्लिक कर आप अपने शहर के गैस सिलिंडर के दाम चेक कर सकते हैं.
Railway Price Hike: रेलवे ने चुपचाप किया ट्रेन का सफर महंगा, 200% तक टिकट दामों में हुआ इजाफा