Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • LPG Gas Cylinder: सिर्फ 119 रुपए में मिल रहा 819 रुपए वाला गैस सिलेंडर, ये है ऑफर

LPG Gas Cylinder: सिर्फ 119 रुपए में मिल रहा 819 रुपए वाला गैस सिलेंडर, ये है ऑफर

LPG Gas Cylinder: दिल्ली में 819 रुपए की कीमत वाला LPG गैस सिलेंडर उनको 119 रुपए में मिल सकता है. बता दें कि ऑफर मात्र 31 मार्च तक ही है. 31 मार्च के बाद आप इस ऑफर का लाभ नहीं उठा पाएंगे.

Advertisement
LPG_gas_cyliender_
  • March 25, 2021 5:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 years ago

नई दिल्ली/ आम जनता पर इस साल के शुरुआत से ही महंगाई की मार पड़ रही है. इस साल के शुरुआत से ही जनता का बजट पूरी तरह से हिला पड़ा है. असली मार पेट्रोलियम पदार्थों पर पड़ रही है. इस बीच यदि कोई आपसे कहे कि दिल्ली में 819 रुपए वाला LPG गैस सिलेंडर आपको सिर्फ 119 रुपए में मिल जाएगा तो शायद ही आप इस बात पर यकीन करेंगे, लेकिन ये बात सच है. दरअसल पेटीएम से गैस सिलेंडर की बुकिंग करने पर अधिकतम 700 रुपए तक का कैशबैक दिया जा रहा है. तो चलिए आपको बताते हैं कि कैसे उठाएं इस शानदार ऑफर का लाभ.

यह कैशबैक उन लोगों के लिए है जो पेटीएम से पहली बार गैस सिलेंडर की बुकिंग करते है. ऐसे में दिल्ली में 819 रुपए की कीमत वाला LPG गैस सिलेंडर उनको 119 रुपए में मिल सकता है. बता दें कि ऑफर मात्र 31 मार्च तक ही है. 31 मार्च के बाद आप इस ऑफर का लाभ नहीं उठा पाएंगे.

ऐसे उठाए शानदार ऑफर का लाभ

पेटीएम के शानदार ऑफर का लाभ उठाने के लिए सबसे पहले आपको फोन में Paytm App डाउनलोड करना होगा. इसके बाद Show more पर क्लिक कर ‘recharge and pay bills’ वाले ऑप्शन पर जाना होगा. यहां आपको ‘book a cylinder’ (बुक ए सिलेंडर) का ऑप्शन दिखेगा जिसे ओपन करने के बाद आपको अपना गैस प्रोवाइडर सिलेक्ट करना होगा. फिर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या LPG ID को दर्ज करें और पेमेंट वाले ऑप्शन पर जाकर ‘FIRSTLPG’ प्रोमो कोड डालें. इस तरह से आप ऑफर का लाभ उठा पाएंगे.

बता दें कि कैशबैक का यह ऑफर 31 मार्च 2021 को समाप्त हो रहा है. यानी आपके पास सस्ता रसोई गैस सिलेंडर खरीदने के लिए केवल एक हफ्ता बचा हैं. बुकिंग के 24 घंटे के भीतर आपको कैशबैक का स्क्रैच कार्ड मिल जाएगा. इस स्क्रैच कार्ड को एक हफ्ते के भीतर ही इस्तेमाल करना होगा.

Indian Railways Food: क्या आप भी खाते है रेलवे स्टेशन पर खाना तो हो जाइए सावधान!

Platform Ticket Idea: बिहारी बाबू का जुगाड़ू दिमाग, कौन लेना चाहेगा 50 रुपए का प्लेटफॉर्म टिकट जब 10 रुपए में जुगाड़ से चलता हो काम

Tags

Advertisement