मुंबई: पुणे शहर के विमान नगर इलाके में सिम्बायोसिस कॉलेज के पास करीब 10-12 एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder Blast in Pune) एक साथ फट गए. बताया जा रहा है कि एक निर्माणाधीन इमारत में गैरकानूनी ढंग से लगभग 100 एलपीजी गैस सिलेंडर रखे हुए थे. जिनमें से 10 सिलेंडर आग लगने की वजह से फट […]
मुंबई: पुणे शहर के विमान नगर इलाके में सिम्बायोसिस कॉलेज के पास करीब 10-12 एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder Blast in Pune) एक साथ फट गए. बताया जा रहा है कि एक निर्माणाधीन इमारत में गैरकानूनी ढंग से लगभग 100 एलपीजी गैस सिलेंडर रखे हुए थे. जिनमें से 10 सिलेंडर आग लगने की वजह से फट गए. बता दें कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. मौके पर दमकल की 3 गाड़ियां मौजूद हैं.
#WATCH | Maharashtra | At least 10-12 LPG cylinders exploded near Symbiosis College in the Viman Nagar area of Pune city. Around 100 LPG gas cylinders were stored illegally in an under-instruction site. Out of 100 LPG cylinders, 10 cylinders exploded after a fire. 3 fire tenders… pic.twitter.com/dPzcEznUSn
— ANI (@ANI) December 27, 2023
पुणे शहर के विमान नगर इलाके में करीब 10-12 एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder Blast in Pune) एक साथ फट गए. जिसकी वजह से भीषण आग लग गई. पुणे अग्निशमन विभाग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, मौके पर दमकल की 3 गाड़ियां मौजूद हैं, जो आग बुझाने में लगी हुई हैं. फिलहाल अग्निशमन विभाग ने आग पर काबू पा लिया है. घटना में किसी के हताहत की सूचना नहीं मिली है.
यह भी पढ़ें: Ban On MLJK-MA: केंद्र सरकार ने मुस्लिम लीग जम्मू-कश्मीर को किया बैन, अमित शाह ने किया ऐलान