Advertisement

वफादार कुत्ते ने चुकाया अपना कर्ज, खुद को आग में धकेलकर घर वालों की बचाई जान

पटना: यह मामला बिहार के राजधानी पटना सिटी के गौरीचक थाना क्षेत्र का है. बीते बुधवार की रात घर में आग लगने पर कुत्ते ने अपनी जान गवाकर अपने मालिक के साथ-साथ पूरे घर वालों की जान बचा दी है. इस पूरी घटना को जानकर आपको वफादार कुत्तों की कहानी जरूर याद आ जाएगी. चलिए […]

Advertisement
वफादार कुत्ते ने चुकाया अपना कर्ज, खुद को आग में धकेलकर घर वालों की बचाई जान
  • January 21, 2023 4:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

पटना: यह मामला बिहार के राजधानी पटना सिटी के गौरीचक थाना क्षेत्र का है. बीते बुधवार की रात घर में आग लगने पर कुत्ते ने अपनी जान गवाकर अपने मालिक के साथ-साथ पूरे घर वालों की जान बचा दी है. इस पूरी घटना को जानकर आपको वफादार कुत्तों की कहानी जरूर याद आ जाएगी. चलिए जानते है क्या है पूरा मामला?

खुद आग के लपेटे में आ गया कुत्ता

कहा जा रहा है कि गौरीचक थाना इलाके के गांव में नागेश्वर राय के दो मंजिला मकान में बीते बुधवार की देर रात अचानक आग लग गई. आग इतनी तेज थी कि देखते ही देखते पूरे मकान में फैल गई और इसके बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई. मकान मालिक समेत घर में सोए हुए लोगों को शुरु में पता नहीं चला, लेकिन इस दौरान कुत्ते ने घर में सोए हुए लोगों की जान बचाकर खुद आग के लपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई।

मालिक नागेश्वर राय ने किया खुलासा

इस घटना में कुत्ते की जान तो चली गई लेकिन उसने मालिक समेत गहरी नींद में सोए हुए लोगों को शोर मचाकर जगा दिया. इस तरह वफादार कुत्ते ने अपनी जान तो गंवा दी लेकिन अपने मालिक और पूरे परिवार को बचा लिया है. घर के मालिक नागेश्वर राय ने इस घटना के बारे में खुलासा किया. वहीं दूसरी ओर लोगों का यह कहना है कि अगर वफादार कुत्ता नहीं होता तो शायद कुछ और हो जाता।

घर के सारे सामान जल गए

आग लगने के दौरान घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. कुछ नकद के अलावा जेवरात और कपड़े जले हैं और इसमें तीन बाइक भी शामिल है. फायर ब्रिगेड की गाड़ी जब तक पहुंची तब तक घर जलकर राख में बदल गया. नागेश्वर राय ने कहा कि पालतू कुत्ते ने अपनी जान गंवाकर पूरे परिवार को बचाया है. इस घटना से लाखों रुपये का क्षति हुआ है।

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Advertisement