देहरादून: बच्चें अगर गलती करते हैं, तो मां-बाप उसे सझाते हैं. लेकिन अगर मां ही को अगर उनके औलाद आपत्तिजनक हालत में देख ले, तो फिर क्या होगा. दरअसल, मैं ऐसा इसलिए बोल रहा हूं, क्योंकि, इसी तरह का मामला देहरदुन से सामने आया है. जहां बेटी को मां के उसके प्रेमी के साथ अवैध संबंधों का पता चला.
जिसके बाद बेटी को खौफनाक सजा मिली. वहीं मां ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर बेटी का गला दबाकर हत्या कर देती है. हत्या को छिपाने के लिए, दोनों ने इसे आत्महत्या दिखाना चाहा. वहीं पुलिस ने केस दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
लड़की के आत्महत्या के मामले में शुक्रवार को नया मोड़ आ गया है. पुलिस जांच के दौरान पता चला है कि, लड़की ने आत्महत्या नहीं की थी, बल्कि उसकी मां ने प्रेमी के साथ मिलकर मार डाला. इसके बाद शव को फंदे से लटकाकर आत्महत्या का रूप दे दिया.
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि, गुरुवार को सुबह नई बस्ती पटेल नगर में युवती के आत्महत्या करने के बारे में पता चला. पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतारा. उसके बाद शव को कब्जें में लेकर जांच करनी शुरू की.
पुलिस को बताया गाय कि, रविंद्र सिंह दूध का सप्लाई करता हैं. आम दिनों की तरह, दोनों लड़के काम पर चले गए. मां ने कहा कि, जब पांच बजे बेटी को फांसी के फंदे में लटका हुआ देखा गया, तो उसे नीचे उतारा गया. मां के इस हरकत करने पर पुलिस को शक हो जाता है और पूरे मामला का पर्दाफाश होता है.
इंस्पेक्टर पटेल नगर केके लुंठी ने बताया कि, महिला का अवैध संबंध चल रहा था, जो उसका पड़ोसी था. हत्या होने से चार-पांच दिन पहले ममता ने मां और नितिन को घर में आपत्तिजनक हालत में देखा था. इसके बाद प्रेमी और मां ने दोनों ममता को मारने का सोचा और अंजाम भी दे दिया.
ये भी पढ़ें: शादी के दिन बेटी की क्यों नहीं उठी डोली, एक कॉल ने बताया पिता का सच, सुनकर उड़ गए परिवार वालों के होश…
अमित शाह के डॉ. भीमराव अंबेडकर को लेकर दिए गए बयान का विरोध गुजरात में…
ये हम नहीं कह रहे बल्कि पाकिस्तानियों की गूगल सर्च लिस्ट कह रही है. गूगल…
औरंगजेब के परिवार का एक शख्स कोलकाता के पास रिक्शा चलाता था. यदि उसने कभी…
कानपुर के भौती गांव में धर्म परिवर्तन के चलते एक नाबालिग लड़के के घर छोड़कर…
सुप्रीम कोर्ट ने क्रेडिट कार्ड के विलंब भुगतान शुल्क को लेकर National Consumer Disputes Redressal…
जैसलमेर में जीएसटी काउंसिल की 55वीं बैठक शुरू हो गई है। इस बैठक में कई…