Inkhabar logo
Google News
जहर पीकर प्रेमी जोड़ा पहुंचा पुलिस के पास, कहा- साहब शादी करवा दो

जहर पीकर प्रेमी जोड़ा पहुंचा पुलिस के पास, कहा- साहब शादी करवा दो

भोपाल: मध्य प्रदेश के खरगोन से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक युवक और एक युवती ने मिलकर जहर खा लिया। इसके बाद दोनों थाने पहुंचे। थाने पहुंच कर दोनों ने शादी करने के लिए पुलिस से मदद की गुहार लगाई। जैसे ही पता चला कि दोनों ने जहर खा लिया है, उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। लेकिन इलाज के समय पर दोनों की मौत हो गई। जिसके बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद लाश गांववालों को सौंप दिया।

 

➨ दोनों का चल रहा था लव अफेयर

मामला खरगोन जिले के कसरावद इलाके का है। मिली जानकारी के मुताबिक,इलाके के एक युवक और युवती के बीच लव अफेयर था। जहर खाने के बाद दोनों थाने पहुंचे और पुलिस से शादी कराने में मदद करने को कहने लगे। पुलिस ने दोनों की हालत देखकर तुरंत अस्पताल भेज दिया। यहां से शुरुआती इलाज के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। खरगोन जिला अस्पताल के ICU वार्ड में इलाज के समय दोनों की मौत हो गई।

 

जहर पीकर आत्महत्या

बताया जाता है कि प्रीति (21) और अजय यशवंत (26) के बीच करीब दो साल से लव अफेयर चल रहा था। लेकिन दोनों के परिवार वाले इनकी शादी के खिलाफ थे। युवती गुरुवार शाम से ही युवक के साथ थी। दोनों अगले दिन यानी शुक्रवार की सुबह करीब 11 बजे जहर खाने के बाद थाने पहुंचे। वहां भी दोनों ने उसने पुलिस से शादी करने की गुहार लगाई थी।

 

➨ पुलिस का क्या है कहना?

मिली जानकारी के मुताबिक, कीटनाशक का सेवन कर थाने पहुंचे पुलिस ने दोनों को कसरावद अस्पताल में दाखिल कराया। कसरावद से खरगोन जिला अस्पताल भेजा गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस मामले में पुलिस का कहना है कि फिलहाल मामले की तहकीकात की जा रही है। पुलिस अब दोनों के परिजनों से पूछताछ की जा रही है।

 

यह भी पढ़ें

आशिक़ के लिए माँ का क़त्ल, ऐसी खौफनाक दास्तान सुनकर रूह कांप जाएगी

Relationship: क्या है तलाक-ए-हसन? जानिए इस्लाम में कितने तरीके के होते हैं तलाक

Tags

crime news americacrime news dailycrime news insolitocrime news latestcrime news laturcrime news livecrime news live tamilcrime news londoncrime news lucknowcrime news maucrime news moviecrime news mumbaicrime news musiccrime news networkcrime news reportcrime news usacrime news weeklyqatar crime newsquantum crime newstrue crime newsquest
विज्ञापन