मुंबई की मॉडल रश्मि ने अपने पति आसिफ पर धर्म परिवर्तन का आरोप लगाया है. मॉडल ने बताया कि उसके धर्मपरिवर्तन न करने पर उसका पति उसके साथ मारपीट करता है. साथ ही रश्मि ने शिकायत की कि पति ने पहले भी एक हिंदू महिला को मुस्लिम बनाने का दबाव डाल चुका है. बता दें रश्मि 7 साल के बच्चे की मां है.
मुंबई. मुंबई के बांद्रा में लव जेहाद का मामला सामने आया है. बांद्रा में एक महिला ने अपने पति पर लव जेहाद का आरोप लगाया है. दरअसल मॉडल रश्मि शहबाजकर ने अपने पति पर जबरदस्ती धर्म परिवर्तन का आरोप लगाया है. साथ ही रश्मि ने मीडिया को बताया कि जब मैंने धर्म परिवर्तन से मना किया तो पति ने उसके साथ मारपीट की. रश्मि ने मीडिया को बताया कि उसका पति उससे पिछले काफी दिन पहले से मारपीट कर रहा था क्योंकि धर्म परिवर्तन पर मैंने कभी हामी नहीं भरी.
बता दें आसिफ और रश्मि की शादी 12 साल पहले 2005 में हुई थी. उनका 7 साल का एक बेटा भी है. रश्मि ने गंभीर आरोप लगाते हुए पति के खिलाफ बांद्रा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई है. इस दौरान रश्मि ने पुलिस को बताया कि पति आसिफ ने जबरदस्ती धर्म परिवर्तन करवाना चाहा लेकिन जब वो नहीं मानी तो उसके साथ मारपीट की. रश्मि ने पुलिस को अपनी चोट भी दिखाई.
इन आरोपों के आलावा रश्मि ने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है कि जब वह गर्भवति हुई थी तो भी इन पति-पत्नी के रिश्तों में दरार पड़ी थी. क्योंकि इस दौरान उनके पति का किसी दूसरी महिला के साथ अफेयर हो गया, जो उनके कजन की गर्लफ्रेंड थी.पति ने एक और हिंदू लड़की से शादी कर रखी है. आसिफ ने तब भी हिंदू महिला का धर्म परिवर्तन करवाया था. रश्मि का कहना है कि उसने खुद अपने पति को होटल में एक महिला के साथ रंगों हाथ पकड़ा था. जब मेरी इस बात पर बहस हुई तो पति ने मुझे मेरे मायके के दिए पैसों से खरीदे हुए घर में रहने के लिए कहा था. बता दें महिला की शिकायत पर बांद्रा पुलिस ने आईपीसी की धारा 354,323, 324, 504, 506 और 34 के तहत केस दर्ज कर लिया है.
A former model in #Mumbai, alleges that her Muslim husband forced her to follow his religion; says "I am a Hindu and didn't give into his pressures". #Bandra Police registered case against two people under sections 354,323, 324, 504, 506 and 34. Police investigation underway pic.twitter.com/ScojPxQa0j
— ANI (@ANI) November 18, 2017
शशिकला के कई ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी, कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा
फिल्मकार और एक्टर वी शांताराम की 116वीं जयंती पर गूगल ने डूडल बनाकर किया याद