उत्तरप्रदेश, UP Facebook Love Crime यूपी में फेसबुक से शुरू हुए प्यार में एक युवक ने युवती की निर्मम तरीके से हत्या कर दी. युवती ने युवक पर शादी करने का दबाव बनाया तो युवक ने शादी करने से इंकार कर दिया. इसके बाद ये ख़ौफ़नाक साजिश रच डाली.
उत्तरप्रदेश के फतेहपुर में पुलिस द्वारा 18 फरवरी की सुबह एक अज्ञात लड़की का शव बरामत किया गया. शव मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. पड़ताल में जो घटना सामने आयी उसे सुन कर आप भी हैरान हो जाएंगे. दरअसल युवती के शव से उसे गाड़ी से कुचलकर मारने की पुष्टि की गयी है. जहां पूरी घटना का खुलासा शव की बरामदगी के कुल 20 दिन बाद हुआ.
पुलिस के अनुसार 18 फरवरी को जब युवती का शव बरामद हुआ. 3 मार्च के दिन अरविन्द नामक युवक ने कपड़े और फोटो देख अज्ञात युवती की पहचान अपनी बहन अनीता के रूप में की. बहन की पहचान कर भाई द्वारा तहरीर दी गयी कि ये हत्या बांदा निवासी अभिमन्यु उर्फ अजीत द्वारा की गयी है. इसके बाद पुलिस ने अभिमन्यु उर्फ अजीत व उसके भाई अमित उर्फ मुखिया को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ करनी शुरू कर दी.
आरोपी अजीत ने बताया की करीब पांच साल पहले उसकी और युवती की मुलाकात फेसबुक के माध्यम से हुई थी. जहां दोनों को प्रेम हो गया. अब युवती से शादी करना चाहती थी. शादी की बात से नाराज़ होकर युवक ने उसे बांदा मिलने के लिए बुलाया. गाजीपुर थाना के बलीपुर के पास युवती पर टैक्टर चढ़ा दिया. हत्या को एक्सीडेंट का रूप देने की तैयारी की गयी थी. इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. युवती शहर में रहकर SSC की पढ़ाई कर रही थी. अब आरोपी युवक और उसका साथ देने वाले उसके भाई को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.