नोएडा। उत्तर प्रदेश के नोएडा प्रधिकरण ने एक बिल्डर पर कड़ा एक्शन लिया है। उसने उस बिल्डर के निर्माणाधीन टॉवर को सील कर दिया है। ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि बिल्डर पर करोड़ो रुपए का बकाया था। बिल्डर पर था 81 करोड़ रुपए का बकाया यूपी के नोएडा अथॉरिटी ने क्लाउड 9 के 13 […]
नोएडा। उत्तर प्रदेश के नोएडा प्रधिकरण ने एक बिल्डर पर कड़ा एक्शन लिया है। उसने उस बिल्डर के निर्माणाधीन टॉवर को सील कर दिया है। ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि बिल्डर पर करोड़ो रुपए का बकाया था।
यूपी के नोएडा अथॉरिटी ने क्लाउड 9 के 13 मंजिला इमारत को सील कर दिया है। आरोप है कि इस इमारत के बिल्डर पर करोड़ो रुपए का बकाया है। इसी मामले में नोएडा प्रधिकरण ने बड़ी कार्रवाई करते हुए क्लाउड-9 प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड के सेक्टर-100 के टावर-31 को सील कर दिया है। बता दें कि इस इमारत को बनाने वाले बिल्डर पर 81 करोड़ 55 हजारा 184 रुपए का बकाया है। ये सारा बकाया भूखंड लागत का है।
बता दें कि अभी टॉवर अनसोल्ड है और 12 मंजिल का स्ट्रक्चर खड़ा कर दिया गया है। प्रधिकरण की तरफ से ये जानकारी दी गई है कि बिल्डर को बकाया राशि जमा करने के लिए कई बार नोटिस दिया गया था। वहीं 7 फरवरी को इसकी फाइल नोएडा अथॉरिटी के सीईओ के पास रखी गई थी। इसके बाद बिल्डिंग को सील करने की अनुमति दी गई।
गौरतलब है कि काफी समय से इस प्रोजेक्ट पर काम नहीं हो रहा है। इस टॉवर के कुल 36 फ्लोर बनाए जाने थे, जो कि 2008 का अलॉटमेंट था। लेकिन अब तक इस टॉवर को पूरा नहीं किया जा सका है। इसके प्रत्येक फ्लोर पर 2 फ्लैट यानी कुल 74 फ्लैट बनाए जाने थे। इसका क्षेत्रफल 4200 स्कवायर फीट है। सारे अपार्टमेंट लग्जरी बनने वाले थे, लेकिन राशि बकाया होने के कारण इस टॉवर को सील करना पड़ा।