Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • लकड़ी की नहीं लगी 25 लाख की लॉटरी, लगा गहरा सदमा, जहर खाकर ले ली अपनी जान

लकड़ी की नहीं लगी 25 लाख की लॉटरी, लगा गहरा सदमा, जहर खाकर ले ली अपनी जान

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के चिलकाना इलाके में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। मोहल्ला हामिद की रहने वाली 22 वर्षीय रानी साइबर ठगों के झांसे में आकर अपनी जान गंवा बैठी। ठगी का एहसास होने पर रानी ने अपने परिजनों को इस घटना की जानकारी दी।

Advertisement
Cyber fraud, Uttar Pradesh
  • January 6, 2025 11:26 am Asia/KolkataIST, Updated 1 day ago

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के चिलकाना इलाके में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। मोहल्ला हामिद की रहने वाली 22 वर्षीय रानी साइबर ठगों के झांसे में आकर अपनी जान गंवा बैठी। ठगों ने उसे 25 लाख रुपये की लॉटरी का लालच देकर डेढ़ लाख रुपये ठग लिए। ठगी का पता चलने पर सदमे में आई रानी ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली।

25 लाख की लॉटरी का झांसा

जानकारी के अनुसार, ठग ने फोन कॉल के जरिए रानी को बताया कि उसकी 25 लाख रुपये की लॉटरी निकली है। लेकिन इस राशि को पाने के लिए उसे टैक्स के रूप में डेढ़ लाख रुपये जमा करने होंगे। ठग की बातों में आकर रानी ने अपने पिता, रिश्तेदारों और पड़ोसियों से पैसे उधार लेकर ठग के बताए खाते में जमा कर दिए।

फर्जी रसीद से ठगी

राशि जमा करने के बाद ठग ने रानी को 25 लाख रुपये खाते में जमा होने की फर्जी रसीद भेजी। इस पर रानी बेहद खुश हुई और अपने परिजनों को भी यह खुशखबरी दी। लेकिन जब अगले दिन वह बैंक पहुंची तो उसे पता चला कि खाते में कोई रकम जमा नहीं हुई है। रानी ने ठग से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उसका फोन बंद मिला।

सदमे में उठाया ये कदम

ठगी का एहसास होने पर रानी ने अपने परिजनों को इस घटना की जानकारी दी। उधार लिए गए पैसे लौटाने का दबाव बढ़ने से रानी मानसिक रूप से टूट गई और उसने जहर खा लिया। गंभीर हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं परिजनों ने बिना किसी कानूनी कार्रवाई के रानी के शव को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया। घटना को लेकर सहारनपुर पुलिस ने कहा कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी अज्ञात कॉल पर विश्वास न करें और ठगी होने पर तुरंत साइबर हेल्पलाइन से संपर्क करें।

ये भी पढ़ें: नाबालिक को पहले प्रेम जाल में फंसाया फिर 4 दोस्तों संग मिलकर किया दुष्कर्म, फिर जो हुआ…

Advertisement