दिसपुर: असम पुलिस में तैनात अनफिट कर्मियों को वजन कम कर स्लिम फिट होने का अल्टीमेटम दिया गया है। डेडलाइन नवंबर तक है। यदि उस तारीख तक वजन कम नहीं होता है, तो इन पुलिस वालो को स्वेच्छा से रिटायरमेंट के लिए कहा जाएगा। खबर है कि यह अल्टीमेटम असम के DGP जीपी सिंह ने […]
दिसपुर: असम पुलिस में तैनात अनफिट कर्मियों को वजन कम कर स्लिम फिट होने का अल्टीमेटम दिया गया है। डेडलाइन नवंबर तक है। यदि उस तारीख तक वजन कम नहीं होता है, तो इन पुलिस वालो को स्वेच्छा से रिटायरमेंट के लिए कहा जाएगा। खबर है कि यह अल्टीमेटम असम के DGP जीपी सिंह ने दिया है। उन्होंने कहा कि अब सभी पुलिस अधिकारियों का BMI (Body Mass Index) किया जाएगा। इसके साथ ही यह रिकॉर्ड पेशेवर तरीके से रखा भी जाएगा।
BMI का मतलब Body Mass Index है। अब क्या होता है Body Mass Index? तो आपको बता दें, व्यक्ति की लंबाई के अनुसार उसके वजन का Ratio निकाला जाता है। BMI यह तय करता है कि कोई व्यक्ति अपनी ऊंचाई के हिसाब से फिट है या नहीं। DGP जीपी सिंह ने अपने एक ट्वीट में कहा कि यह फैसला मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के आदेश पर किया गया है। साथ ही उन पुलिसकर्मियों को रहत मिलेगी जिन्हें कोई मेडिकल कंडीशन हो। DGP ने अपने ट्वीट में क्या लिखा है? आइए आपको बताते हैं:
IPS/APS अधिकारियों व सभी DEF/Bn/संगठनों सहित सभी असम पुलिस कर्मियों के BMI की रिकॉर्डिंग करने का फैसला तय किया गया है। हमारी योजना सभी पुलिस अधिकारियों को 15 अगस्त तक तीन महीने का समय देने की है। फिर अगले 15 दिनों में BMI का आकलन शुरू होगा। हर कोई जो मोटापे की कैटेगरी (BMI 30+) में आता है, उसके पास वजन कम करने के लिए तीन और महीने होंगे। यदि आप उसके बाद भी फिट एंड स्लिम नहीं हैं, तो आपके पास (Voluntary Retirement Scheme यानी VRS) का रास्ता बाकी रह जाएगा।
In line with directions of the Hon @CMOfficeAssam , @assampolice Hq has decided to go in for professional recording of Body Mass Index (BMI) of all Assam Police personnel including IPS/APS officers and all DEF/Bn/Organisations.
We plan to give three months time to all Assam…— GP Singh (@gpsinghips) May 16, 2023
पुलिस की इस पहल की सोशल मीडिया पर काफी तारीफ हुई। कुछ साल पहले मीडिया में पुलिस अधिकारियों के बढ़ते पेट पर एक रिपोर्ट सामने आई थी। इसमें कुछ अनफिट पुलिसकर्मियों ने इसके पीछे की वजह बताई थी। कुछ पुलिसकर्मियों का कहना था कि भर्ती के बाद कसरत करने की आदत छूटने की वजह से वह मोटे हो गए। कुछ ने दावा किया है कि मोबाइल फोन और आधुनिक तकनीक ने उनके कामकाज और भागदौड़ को कम कर दिया है, जिसका उनके सेहत पर असर पड़ा है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, DGP असम ने पिछले हफ्ते सिर्फ उन पुलिस अफसरों की लिस्ट तैयार की थी जो शराब के आदी या मोटे थे। बताया गया है कि जो पुलिस अधिकारी अपनी ड्यूटी करने में काबिल नहीं हैं, उन्हें निगरानी के बाद VRS की पेशकश की जाएगी। पूरी प्रक्रिया के लिए बटालियन और जिला समितियों का गठन किया गया। इन सभी समिति के हेड Deputy Commandant or Additional SP-Rank के अफसर होंगे।