बेंगलुरु, फिल्म ‘काली’ के पोस्टर से शुरू हुआ विवाद अब भगवान शिव तक जा पहुंचा है. अब भगवान शिव का सिगरेट जलाते हुए एक बैनर सामने आया है. मामला तमिलनाडु के कन्याकुमारी का है, यहाँ बैनर सामने आते ही पुलिस ने आरोपियों को पुलिस थाने बुलाकर चेतावन दी है. विवाद बढ़ने के बाद पुलिस ने बैनर हटा दिया है. हालांकि, बैनर हटने से पहले ही सोशल मीडिया पर वारयल हो गया.
घटना कन्याकुमारी जिले के थिंगल नगर के पास आरोग्यपुरम की है, यहां कुछ दिन पहले ही एक कपल की शादी हुई थी और इस कपल को बधाई देने के लिए ही दूल्हे पक्ष के दोस्तों ने ये बैनर लगाए. दूल्हे पक्ष के दोस्तों ने इलाके में ऐसे 2 बैनर लगाए. जिसमें से एक बैनर में कपल की फोटो के साथ बधाई देते दोस्तों की तस्वीर है, जबकि दूसरे बैनर में भगवान शिव को सिगरेट जलाते हुए दर्शाया गया है. इस बैनर में दूल्हे का मजाक उड़ाने की कोशिश की गई है, इस बैनर में दूल्हे के लिए लिखा गया है, ‘अपने बालों को छोटा रखो, कितना छोटा? इतना छोटा कि आपकी पत्नी उन्हें पकड़ न पाए’
दूल्हे पक्ष के दोस्तों ने जैसे ही भगवान शिव का बैनर लगाया, वैसे ही उसपर हिंदू संगठनों की नजर पड़ गई. बैनर तुरंत कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. मामला बढ़ा तो पुलिस को इसकी जानकारी हुई, जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को पुलिस थाने बुलाकर चेतावन दी है.
काली के पोस्टर की बात करें तो इसमें एक महिला को मां काली के भेष में दिखाया जा रहा है, जिसमें उनके चार हाथ हैं. इनमें से एक हाथ में वह सिगरेट और LGBTQ+ कम्युनिटी का झंडा लेकर खड़ी है. लीना मणिमेकलई ने अपनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म काली का पोस्टर को कनाडा के Aga Khan Museum में होने वाले फिल्म फेस्टिवल Rhythms of Canada में लॉन्च किया था, अब इस पोस्टर पर जमकर विवाद हो रहा है.
इस पोस्टर के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया है, यूजर्स का कहना है कि इस तरह का पोस्टर मां काली का अपमान है. कई यूजर्स ने लीना मणिमेकलई पर हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप भी लगाया है तो वहीं, कई यूजर्स ने लीना को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं.
महाराष्ट्र: पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे संजय राउत, कहा- जिंदगी में कभी गलत काम नहीं किया
श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि वो अपने देश की जमीन का इस्तेमाल भारत…
बांग्लादेशी नेताओं और शाहिदुज्जमां जैसे शिक्षाविदों के भारत विरोधी बयान दोनों देशों के संबंधों को…
नई दिल्ली। जॉर्जिया में एक भारतीय रेस्टोरेंट में 12 भारतीय नागरिक मृत पाए गए हैं।…
असद ने कहा कि उनकी आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई रूकने नहीं वाली है। उन्होंने कहा…
मायोट में लोग चिडो तूफान की तुलना परमाणु बम से कर रहे हैं। तूफान की…
गाजीपुर में 50 हजार रूपए की रिश्वत नहीं देने पर दरोगा समेत तीन लोगों ने…