Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • महाराष्ट्रः सीएम देवेंद्र फडणवीस बोले- भगवान गणेश को DJ की जरूरत नहीं

महाराष्ट्रः सीएम देवेंद्र फडणवीस बोले- भगवान गणेश को DJ की जरूरत नहीं

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भगवान गणेश की प्रतिमाओं के विसर्जन के अवसर पर कह कि गणपति को डीजे या डोल्बी की जरूरत नहीं है. यह केवल हमारे उत्साह के लिए हमारी जरूरत बन गए हैं. उन्होंने कहा डीजे की तुलना में पारंपरिक संगीत यंत्र ज्यादा आनंदायक होते हैं.

Advertisement
Devendra Fadnavis Ganesha
  • September 24, 2018 10:14 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

मुंबईः महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने गणेशोत्सव के दौरान डीजे और डोल्बी साउंड पर रोक के फैसले को सही ठहराया उन्होंने कहा कि भगवान गणेश को डीजे या ऐसे किसी भी उच्च प्रौद्योगिकी वाले उपकरणों की जरूरत नहीं है. बता दें कि राज्य सरकार के डीजे और डोल्बी ध्वनि प्रणालियों पर रोक लगाने को लेकर कुछ लोगों ने रोष व्यक्त किया है लेकिन बंबई न्यायालय ने इस सप्ताह से शुरू में इस रोक को बरकरार रखा था. सीएम  फडणवीस ने मुख्यमंत्री आवास में स्थापित गणेश प्रतिमा के विसर्जन के बाद संवाददाताओं से कहा कि भगवान गणेश को डीजे या डोल्बी की जरूरत नहीं है, यह केवल हमारे उत्साह के लिए हमारी जरूरत बन गए हैं.

फडणवीस ने कहा कि पारंपरिक संगीत यंत्र अधिक आनंदायक होते हैं, अधिक तेज आवाज से ध्वनि प्रदूषण होता है. मेरा मानना है कि धूमधाम कम नहीं होनी चाहिए लेकिन हमें पर्यावरण और परंपराओं के बारे में भी सोेचना चाहिए. फडणवीस ने कहा भगवान गणेश को डीजे या डोल्बी की जरूरत नहीं है यह केवल हमारे उत्साह के लिए हमारी जरूतत बन गए हैं.

उन्होंने कहा कि आयोजनों के धूमधाम को कोई कमी नहीं होनी चाहिए लेकिन हमें पर्यावरण औऱ सालों से चली आ रही परंपराओं के बारे में भी सोचना चाहिए. डीजे के स्थान पर पारंपरिक संगीत यंत्र ज्यादा आनंदायक होते हैं. बता दें कि 11 दिन चले गणपति महोत्सव का कल यानि रविवार को समापन हो गया. लोगों ने धूमधाम से गणपति का विसर्जन किया.

यह भी पढ़ें- अपनी पार्टी के दावों पर BJP MLA आशीष देशमुख ने उठाए सवाल, कहा- रोजगार देने में असफल रही है नरेंद्र मोदी सरकार 

मराठा आरक्षण पर नितिन गडकरी: घट रहे हैं सरकारी जाॅब, रिजर्वेशन नौकरी की गारंटी नहीं

 

Tags

Advertisement