चंडीगढ़, इस समय हरियाणा भाजपा के सांसद अरविंद शर्मा घर का भेदी बनकर अपनी पार्टी की लंका ढाने पर तुले हैं. हरियाणा कांग्रेस में चल रही आंतरिक कलह के बाद अब राज्य की भाजपा में भी बगावत के सुर उठने लगे हैं. जहां रोहतक लोकसभा सीट से भाजपा सांसद डॉ. अरविंद शर्मा रविवार को अपनी ही सरकार के लिए आलोचनाओं का गान गाते दिखाई दिए.
दरअसल रविवार को पहरावर गांव में परशुराम जयंती का कार्यक्रम आयोजित किया गया था. जिस दौरान अरविंद शर्मा ने राज्य के सीएम तक को लेकर बड़ी बात कह दी. उन्होंने अपने संबोधन में अपनी ही पार्टी के खिलाफ बगावत करते हुए आलोचना करनी शुरू कर दी. अरविंद ने यहां तक कह दिया कि मुख्यमंत्री अपने दिमाग से काम नहीं लेते, यही कारण है कि गौड़ ब्राह्मण संस्था को यह 16 एकड़ जमीन नहीं मिल रही है. इसके अलावा भी, डॉ. अरविंद शर्मा ने हरियाणा के पूर्व सहकारिता राज्यमंत्री मनीष ग्रोवर के खिलाफ निकम्मा और मूर्ख जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया.
आपको बता दें, हरियाणा सरकार का गौड़ ब्राह्मण शिक्षण संस्थाओं को दी गई 16 एकड़ जमीन का विवाद अरविंद शर्मा के बयान के बाद अलग ही रंग में दिखाई दे रहा है. जहां भाजपा सांसद ने इस मामले को लेकर अपनी ही सरकार के खिलाफ बगावती सुर अलाप दिया है. इस मामले में अरविंद कहते हैं कि ‘मुख्यमंत्री मनोहर लाल पूर्व सहकारिता राज्य मंत्री मनीष ग्रोवर के बहकावे में काम कर रहे हैं. इसी वजह से ये जमीन गौड़ संस्था को नहीं मिल पा रही है.’
आगे उन्होंने अपनी बात जारी रखते हुए कहा, ‘वह बीजेपी के सांसद हैं, लेकिन हरियाणा सरकार में उनकी कोई नहीं सुनता. जब एक सांसद ने इस जमीन को लेकर मुख्यमंत्री के सामने मांग रख दी तब सीएम को इस जमीन की घोषणा भी कर देनी चाहिए थी. आगे उन्होंने कहा कि इस मामले में पूर्व सहकारिता राज्य मंत्री मनीष ग्रोवर ने अपनी टांग अड़ा दी है. अगर 1 महीने में यह जमीन गौड़ ब्राह्मण शिक्षण संस्थाओं को नहीं दी जाती तो वह समाज के साथ मिलकर धरना करेंगे.
क्या है लैंड फॉर जॉब स्कैम, जिसमें उलझ गए लालू, इन मामलों में पहले ही लटक रही है तलवार
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…