लखनऊ। JP Nadda In UP: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज राजधानी लखनऊ में चुनाव तैयारियों की समीक्षा करेंगे। भाजपा प्रदेश मुख्यालय में वो कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में शामिल होंगे। इस दौरान लोकसभा चुनाव के बाकी चरणों की तैयारियों को लेकर चर्चा की जाएगी। इसके अलावा जेपी नड्डा चित्रकूट और फतेहपुर में जनसभा […]
लखनऊ। JP Nadda In UP: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज राजधानी लखनऊ में चुनाव तैयारियों की समीक्षा करेंगे। भाजपा प्रदेश मुख्यालय में वो कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में शामिल होंगे। इस दौरान लोकसभा चुनाव के बाकी चरणों की तैयारियों को लेकर चर्चा की जाएगी। इसके अलावा जेपी नड्डा चित्रकूट और फतेहपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे।
बता दें कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष दोपहर 12.50 बजे गोस्वामी तुलसीदास राजकीय कॉलेज, बेड़ी पुलिया (चित्रकूट) में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद दोपहर 2.40 में फतेहपुर के बिंदकी स्थित रामलीला मैदान में जनता को संबोधित करेंगे। इस दौरान उनके साथ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी भी मौजूद रहेंगे।
इसके बाद शाम 4.30 बजे जेपी नड्डा प्रदेश भाजपा मुख्यालय में आयोजित 5वें चरण के लोकसभा क्षेत्रों के विधानसभा सदस्यों एवं विधान परिषद सदस्यों के साथ महत्वपूर्ण बैठक करेंगे। इस बैठक में प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी समेत अन्य नेता भी मौजूद रहेंगे।
जेपी नड्डा के दौरे को लेकर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आज यहां आ रहे हैं। हम सब कार्यकर्ता उनके स्वागत के लिए आतुर हैं। उत्तर प्रदेश में जेपी नड्डा जहां जनसभाएं कर रहे हैं, वहां भाजपा प्रचंड बहुमत के साथ आ रही है।
दिल्ली में कश्मीरी प्रवासियों के लिए बनाए गए चार मतदान केंद्र, आने-जाने की भी मिलेगी सुविधा