लखनऊ: लोकसभा चुनाव के छठे चरण में यूपी की 14 लोकसभा सीटों पर वोटिंग जारी है. अब तक राज्य में पांच चरणों के तहत 53 सीटों पर मतदान हो चुका है. वहीं राज्य में दोपहर 3 बजे तक 43.95 % मतदान हुआ है. जिसमें आजमगढ़ 45.38 %, बस्ती 47.03%, श्रावस्ती 43.50 %, सुल्तानपुर में 45.31 […]
लखनऊ: लोकसभा चुनाव के छठे चरण में यूपी की 14 लोकसभा सीटों पर वोटिंग जारी है. अब तक राज्य में पांच चरणों के तहत 53 सीटों पर मतदान हो चुका है. वहीं राज्य में दोपहर 3 बजे तक 43.95 % मतदान हुआ है. जिसमें आजमगढ़ 45.38 %, बस्ती 47.03%, श्रावस्ती 43.50 %, सुल्तानपुर में 45.31 %, भदोही 42.39 %, डुमरियागंज 43.96 %, जौनपुर 43.75 %, लालगंज 44.63 %, प्रयागराज 41.04 %, अंबेडकर नगर 50.01%, मछलीशहर 43.89%, फूलपुर 39.46 %, प्रतापगढ़ 41.87% और संत कबीर नगर 43.49 % वोटिंग हुई है.
कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने प्रतापगढ़ पहुंचकर अपने परिजनों के साथ मतदान किया. इस दौरान कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने मीडिया के सवाल का जवाब देते हुए गृहमंत्री अमित शाह और पीएम मोदी द्वारा चुनाव बाद शहजादे विदेश चले जाएंगे बयान पर हमला बोला. वहीं इमरान प्रतापगढ़ी ने दावा किया है कि इंडिया गठबंधन की सरकार बन रही है और उन्होंने मतदाताओं से बढ़ चढ़कर मतदान की अपील की. उन्होंने कहा कि घर न बैठें और घर सजाने के बहुत मौके मिलेंगे, घर बचाने व संविधान बचाने के लिए मतदान करें.
यह भी पढ़े-
Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में बारूद फैक्ट्री में ब्लास्ट, 10 से 12 लोगों के मारे जाने की खबर