नई दिल्ली। चालू बजट सत्र के चौथे दिन को लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया है। वहीं उन्होंने प्रदर्शन कर रहे सांसदों को हिदायत भी दी है।
लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने वेल में आकर प्रदर्शन कर रहे सांसदों से बोला कि, ये बिल्कुल गलत बात है, मैं चाहता हूं कि सदन ऑर्डर में आए। अगर सदन की कार्यवाही होगी तो सभी को बोलने का मौका दिया जाएगा। हम सभी पक्ष के लोगों को बोलने का मौका देंगे। स्पीकर ने आगे कहा कि, आप सभी सदन की कार्यवाही के दौरान वेल में आकर नारेबाजी करेंगे और बाहर जाकर कहेंगे की बोलने का मौका नहीं दिया जाता।
संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण हंगामे की भेंट चढ़ रहा है। आज लगातार चौथे दिन संसद के दोनों सदनों-लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही को स्थगित किया गया है। दोनों सदनों में आज जैसे ही कार्यवाही शुरू हई सत्ता पक्ष और विपक्ष के लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। इसके बाद दोनों सदनों को दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया। बता दें कि, बीजेपी सांसद कांग्रेस नेता राहुल गांधी के ब्रिटेन में दिए बयानों को लेकर माफी की मांग कर रहे हैं, वहीं विपक्षी पार्टियां अडानी के मुद्दे पर जेपीसी जांच को लेकर अड़ी है।
बता दें कि कांग्रेस नेताओं द्वारा ये आरोप लगाया जा रहा है कि बीजेपी अडानी मुद्दे और जेपीसी जांच की मांग जैसे मुद्दे से ध्यान हटाने के लिए ऐसा कर रही है। जहां बीजेपी विदेश में दिए बयानों के लिए राहुल गांधी से माफी मांगने की मांग कर रहे हैं, तो वहीं कांग्रेस पार्टी पीएम मोदी के पुराने बयान को याद दिला रहे हैं।
गौरतलब है कि लोकसभा में आज जम्मू कश्मीर के बजट पर सामान्य चर्चा होगी। वहीं इसके साथ-साथ अनुपूरक मांगों पर भी चर्चा होगी। इसके अलावा राज्यसभा में आज चर्चा का विषय ‘कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय के कामकाज’ का है।
बेहद करीबी पारिवारिक मीडिया को मिली जानकारी के मुताबिक, उन्होंने एक बार अपनी इटालियन पत्नी…
इस वायरल वीडियो में रेखा को अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा को गले लगाते…
फआईआर में पिता ने कहा कि 10 लाख रुपये नकद देने के बाद अंगूठी की…
पाकिस्तान इंटरनेट स्पीड के मामले में 111 देशों में 100वें और ब्रॉडबैंड स्पीड में 158…
38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन उत्तराखंड में होना है, इसलिए इन्हें 'उत्तराखंड 2025' नाम से…
सोमवार को संभल के शिव मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं…