लोकसभा स्पीकर ने सांसदों से कहा- “वेल में आकर नारेबाजी करोगे और बाहर जाकर कहोगे,…. “

नई दिल्ली। चालू बजट सत्र के चौथे दिन को लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया है। वहीं उन्होंने प्रदर्शन कर रहे सांसदों को हिदायत भी दी है। लोकसभा स्पीकर ने कही ये बात लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने वेल में आकर प्रदर्शन कर रहे सांसदों से बोला […]

Advertisement
लोकसभा स्पीकर ने सांसदों से कहा- “वेल में आकर नारेबाजी करोगे और बाहर जाकर कहोगे,…. “

SAURABH CHATURVEDI

  • March 16, 2023 12:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। चालू बजट सत्र के चौथे दिन को लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया है। वहीं उन्होंने प्रदर्शन कर रहे सांसदों को हिदायत भी दी है।

लोकसभा स्पीकर ने कही ये बात

लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने वेल में आकर प्रदर्शन कर रहे सांसदों से बोला कि, ये बिल्कुल गलत बात है, मैं चाहता हूं कि सदन ऑर्डर में आए। अगर सदन की कार्यवाही होगी तो सभी को बोलने का मौका दिया जाएगा। हम सभी पक्ष के लोगों को बोलने का मौका देंगे। स्पीकर ने आगे कहा कि, आप सभी सदन की कार्यवाही के दौरान वेल में आकर नारेबाजी करेंगे और बाहर जाकर कहेंगे की बोलने का मौका नहीं दिया जाता।

2 बजे तक दोनों सदन स्थगित

संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण हंगामे की भेंट चढ़ रहा है। आज लगातार चौथे दिन संसद के दोनों सदनों-लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही को स्थगित किया गया है। दोनों सदनों में आज जैसे ही कार्यवाही शुरू हई सत्ता पक्ष और विपक्ष के लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। इसके बाद दोनों सदनों को दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया। बता दें कि, बीजेपी सांसद कांग्रेस नेता राहुल गांधी के ब्रिटेन में दिए बयानों को लेकर माफी की मांग कर रहे हैं, वहीं विपक्षी पार्टियां अडानी के मुद्दे पर जेपीसी जांच को लेकर अड़ी है।

कांग्रेस ने लगाया ये आरोप

बता दें कि कांग्रेस नेताओं द्वारा ये आरोप लगाया जा रहा है कि बीजेपी अडानी मुद्दे और जेपीसी जांच की मांग जैसे मुद्दे से ध्यान हटाने के लिए ऐसा कर रही है। जहां बीजेपी विदेश में दिए बयानों के लिए राहुल गांधी से माफी मांगने की मांग कर रहे हैं, तो वहीं कांग्रेस पार्टी पीएम मोदी के पुराने बयान को याद दिला रहे हैं।

संसद में आज चर्चा का विषय

गौरतलब है कि लोकसभा में आज जम्मू कश्मीर के बजट पर सामान्य चर्चा होगी। वहीं इसके साथ-साथ अनुपूरक मांगों पर भी चर्चा होगी। इसके अलावा राज्यसभा में आज चर्चा का विषय ‘कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय के कामकाज’ का है।

Advertisement