October 17, 2024
Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के भाई सड़क दुर्घटना का शिकार, गंभीर रूप से घायल
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के भाई सड़क दुर्घटना का शिकार, गंभीर रूप से घायल

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के भाई सड़क दुर्घटना का शिकार, गंभीर रूप से घायल

  • WRITTEN BY: Riya Kumari
  • LAST UPDATED : March 22, 2023, 4:19 pm IST
  • Google News

कोटा: राजस्थान कोटा-बूंदी संसदीय सीट से एक दुखद खबर सामने आ रही है जहां कोटा-बूंदी लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के छोटे भाई नरेंद्र बिरला सड़क हादसे का शिकार हो गए हैं. राजस्थान कोटा-बूंदी संसदीय सीट से सांसद ओम बिरला के छोटे भाई इस हादसे की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. उन्हें उपचार के लिए एक नजदीकी प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. ये हादसा बीते मंगलवार (21 मार्च) का बताया जा रहा है.

भीषण हादसे का शिकार हुए नरेंद्र

जानकारी के अनुसार ओम बिरला के छोटे भाई नरेंद्र बिरला मंगलवार की रात कोटा से दिल्ली की ओर जा रहे थे. इस दौरान नरेंद्र अपनी ही कार से दिल्ली के लिए रवाना हुए थे इसी बीच उनकी कार जयपुर-दिल्ली हाइवे पर हादसे का शिकार हो गए. पलवल गाँव के पास उनकी गाड़ी पलट गई जिसकी तेज आवाज़ सुनकर आसपास के लोग मौके की ओर दौड़ पड़े और उन्हें अस्पताल लेकर गए.

उन्हें कार से निकालकर नजदीकी अरवल नागरिक अस्पताल पहुंचाया गया. इस दौरान अस्पताल के डॉक्टर्स ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें अरवल रेफर कर दिया. एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती करवाने के बाद उनका उपचार किया जा रहा है. फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. कोटा-बूंदी संसदीय सीट से सांसद लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के कैंप कार्यालय के अधिकारियों ने इस हादसे की पुष्टि भी की है.

नींद में था चालक

अधिकारियों के मुताबिक नरेंद्र बिरला को चिकित्सकों ने दो दिन के लिए उन्हें निगरानी में रखने का फैसला लिया है. स्पीकर ओम बिरला के कैंप कार्यालय के अधिकारियों ने जानकारी दी है हादसे के समय नरेंद्र बिरला की कार का चालक नींद में था. हालांकि किस वजह से पूरा हादसा हुआ ये अब तक साफ़ नहीं है. उनकी कार पलटने का भी कोई कारण सामने नहीं आया है. बताया जा रहा है कि जिस समय ये हादसा हुआ उस समय चालक और नरेंद्र बिरला के साथ कुछ अन्य लोग भी इस कार में सवार थी. डॉक्टर्स के मुताबिक कार चालक समेत गाड़ी में सवार सभी लोग घायल हो गए हैं.

Mumbai में बागेश्वर धाम के दिव्य दरबार में हुई चोरी, चोरों ने लाखों के गहनों पर किया हाथ साफ

Amritpal Singh की गिरफ्तारी को लेकर ‘वारिस पंजाब दे’ के वकील का दावा, ‘हो सकता है एनकाउंटर’

Tags

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन