अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हुआ लोकसभा-राज्यसभा का सत्र , स्पीकर ने बताई उपलब्धियां

नई दिल्ली: कांग्रेस के सांसद मणिकम टैगोर ने विनेश फोगट मामले में खेल मंत्री के बयान की आलोचना करते हुए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव पेश किया था। हालांकि, स्पीकर ने इसे मंजूरी नहीं दी। वहीं, राज्यसभा में चेयरमैन जगदीप धनखड़ और सपा सांसद जया बच्चन के बीच तीखी बहस हुई। शुक्रवार को लोकसभा की कार्यवाही […]

Advertisement
अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हुआ लोकसभा-राज्यसभा का सत्र , स्पीकर ने बताई उपलब्धियां

Manisha Shukla

  • August 9, 2024 6:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

नई दिल्ली: कांग्रेस के सांसद मणिकम टैगोर ने विनेश फोगट मामले में खेल मंत्री के बयान की आलोचना करते हुए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव पेश किया था। हालांकि, स्पीकर ने इसे मंजूरी नहीं दी। वहीं, राज्यसभा में चेयरमैन जगदीप धनखड़ और सपा सांसद जया बच्चन के बीच तीखी बहस हुई।

शुक्रवार को लोकसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई। संसद का मौजूदा सत्र 12 अगस्त को खत्म होने वाला था, लेकिन लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी। वहीं, आज राज्यसभा की कार्यवाही भी अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई है। इससे पहले ओम बिरला ने कहा कि सदन की उत्पादकता 130 फीसदी से ज्यादा रही।

स्पीकर ने आभार व्यक्त किया 

इस सत्र के दौरान सदन ने वित्त विधेयक-2024 और विनियोग विधेयक-2024 समेत कई महत्वपूर्ण विधेयक पारित किए- जो केंद्रीय बजट के लिए महत्वपूर्ण हैं। इसके अलावा, जम्मू और कश्मीर विनियोग विधेयक-2024 और भारतीय विमान विधेयक-2024 पारित किए गए। सत्र में वक्फ अधिनियम-1995 में संशोधन के लिए एक विधेयक भी पेश किया गया, जिसे बाद में विपक्षी सदस्यों द्वारा इसके प्रावधानों पर विरोध के बीच संसद की एक संयुक्त समिति को भेज दिया गया। स्पीकर ने सत्र के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने में सहयोग के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, विपक्ष के नेता राहुल गांधी और विभिन्न दलों के सदस्यों का आभार व्यक्त किया।

 

यह भी पढ़े :

नहीं चलेगी सभापति की दादागिरी…राज्यसभा में जया बच्चन और धनखड़ की जबरदस्त भिड़ंत, Video

 

 

Advertisement