शिमला: हिमाचल प्रदेश की चार लोकसभा सीटों के लिए मतदान की तैयारियां पूरी हो गई हैं. कल सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा. यहां मतदान के लिए मतदाताओं के बीच काफी उत्साह है. वहीं वोटिंग के लिए विश्व का सबसे ऊंचा मतदान केंद्र टशीगंग भी पूरी तरह से तैयार है. टशीगंग […]
शिमला: हिमाचल प्रदेश की चार लोकसभा सीटों के लिए मतदान की तैयारियां पूरी हो गई हैं. कल सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा. यहां मतदान के लिए मतदाताओं के बीच काफी उत्साह है. वहीं वोटिंग के लिए विश्व का सबसे ऊंचा मतदान केंद्र टशीगंग भी पूरी तरह से तैयार है. टशीगंग में 15 हजार 256 फीट की ऊंचाई पर पोलिंग बूथ बनाया गया है. यहां कुल 62 मतदाताओं है, जिसमें 37 पुरुष और 25 महिलाएं शामिल है. इस बार के चुनाव में 100% मतदान का लक्ष्य रखा गया है.
यहां साल 2021 के लोकसभा उपचुनाव में पहली बार पोलिंग बूथ बनाया गया था. साल 2021 के लोकसभा उपचुनाव में मतदाताओं की संख्या 52 थी. इसके बाद साल 2022 में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग हुई थी. यहां साल 2021 के लोकसभा उपचुनाव और साल 2022 के विधानसभा चुनाव में 100 % मतदान हुआ था. इस बार भी 100 % मतदान का लक्ष्य रखा गया है.
विश्व की सबसे ऊंचाई पर बना पोलिंग बूथ टशीगंग में है जो शिमला से 464 किलोमीटर दूरी पर है. वहीं बेहद खूबसूरती के साथ टशीगंग पोलिंग बूथ को सजाया गया है. वहीं वोटरों के बीच काफी उत्साह है. यहां उम्मीद है कि इस बार भी 100 % मतदान का रिकॉर्ड बरकरार रहेगा.
एयरपोर्ट पर इस लड़की ने अपने डांस से चढ़ाया लोगों का पारा, देखते ही गुस्साए लोग