Lok Sabha Election : बिहार की चार सीटों पर वोटिंग, नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में चार बजे तक ही होगा मतदान

पटना: आज पहले चरण के लिए मतदान होना है। जिसमें 21 राज्यों की 102 सीटों पर मतदान शुरू भी हो गया है। इसमें बिहार की चार लोकसभा सीटे भी शामिल है। गया, औरंगाबाद, नवादा और जमुई लोकसभा क्षेत्र में सुबह सात बजे से मतदान होना शुरू भी हो गया है। इस चरण में पूर्व मुख्यमंत्री […]

Advertisement
Lok Sabha Election : बिहार की चार सीटों पर वोटिंग, नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में चार बजे तक ही होगा मतदान

Sajid Hussain

  • April 19, 2024 8:18 am Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

पटना: आज पहले चरण के लिए मतदान होना है। जिसमें 21 राज्यों की 102 सीटों पर मतदान शुरू भी हो गया है। इसमें बिहार की चार लोकसभा सीटे भी शामिल है। गया, औरंगाबाद, नवादा और जमुई लोकसभा क्षेत्र में सुबह सात बजे से मतदान होना शुरू भी हो गया है। इस चरण में पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, चिराग पासवान के बहनोई अरुण भारती, बीजेपी नेता और सांसद विवेक ठाकुर, जेडीयू छोड़कर आरजेडी में गए अभय सिंह कुशवाहा, कुमार सर्वजीत समेत 38 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होना है। इस चुनाव में आज 92602 नए मतदाता पहली बार वोट डालेंगे।

अर्ध सैनिक बलों की तैनाती

Centre earmarks 30,000 central security forces personnel

security forces

बिहार में पहले चरण के मतदान के लिए अर्ध सैनिक बलों की 153 कंपनियां की तैनाती की गई है। नक्सल प्रभावित इलाकों में सुबह 7:00 बजे से 4:00 बजे तक वोटिंग करने का समय तय किया गया है। इन क्षेत्रों में में चप्पे-चप्पे पर कड़ा पहरा है। इन सीटों पर पांच हजार से ज्यादा बूथ बेहद संवेदनशील हैं। बिहार की चार लोकसभा सीटों के लिए कुल 7903 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इन चार सीटों में 76 लाख 1 हजार 629 मतदाता वोट करेंगे।

नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में चार बजे तक ही होगा मतदान

गया, औरंगाबाद, जमुई और नवादा लोकसभा सीट में 15 विधानसभा की सीट भी आती है, जो कि नक्सल प्रभावित हैं। इसी वजह से इन क्षेत्रों में शाम के चार बजे तक ही वोटिंग होगी। जबकि दूसरे इलाकों में शाम के छह बजे तक मतदान होना है। किसी तरह की गड़बड़ी से बचने के लिए नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा बलों की 153 कंपनियों की तैनाती की गई है।

यह भी पढ़े-

बिहार: कटिहार में बड़ा हादसा, 24 से ज्यादा घर जले, एक की मौत, तीन झुलसे

Advertisement