Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • लोकसभा चुनाव: सपा उम्मीदवार काजल निषाद चुनाव प्रचार के दौरान हुई बेहोश, अस्पताल में कराया गया भर्ती

लोकसभा चुनाव: सपा उम्मीदवार काजल निषाद चुनाव प्रचार के दौरान हुई बेहोश, अस्पताल में कराया गया भर्ती

लखनऊ: लोकसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियों के उम्मीदवार जी-जान से अपने-अपने चुनाव प्रचार में जुट गए हैं, वहीं गोरखपुर से जहां बीजेपी ने सांसद रविकिशन को दोबारा टिकट दिया है, इसको लेकर रविकिशन चुनाव प्रचार में जुट गए हैं, वहीं गठबंधन से सपा प्रत्याशी काजल निषाद भी जी जान से अपनी चुनाव प्रचार में […]

Advertisement
लोकसभा चुनाव: सपा उम्मीदवार काजल निषाद चुनाव प्रचार के दौरान हुई बेहोश, अस्पताल में कराया गया भर्ती
  • April 7, 2024 7:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

लखनऊ: लोकसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियों के उम्मीदवार जी-जान से अपने-अपने चुनाव प्रचार में जुट गए हैं, वहीं गोरखपुर से जहां बीजेपी ने सांसद रविकिशन को दोबारा टिकट दिया है, इसको लेकर रविकिशन चुनाव प्रचार में जुट गए हैं, वहीं गठबंधन से सपा प्रत्याशी काजल निषाद भी जी जान से अपनी चुनाव प्रचार में जुटी है, वहीं भीषण गर्मी के बीच चुनाव प्रचार करना प्रत्याशियों के लिए काफी मुश्किल हो रहा है, सपा प्रत्याशी काजल निषाद की भी चुनाव प्रचार के दौरान तबीयत बिगड़ गई और वे बेहोश हो गई, हाई बीपी के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती करना पड़ा है।

गोरखपुर सदर सीट से टिकट मिलने के बाद से ही सपा प्रत्याशी काजल निषाद चुनाव प्रचार में जुट गई है, वे सुबह से लेकर शाम तक ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में लोगों के बीच जा रही है और चुनाव प्रचार जोर शोर से कर रही है, भीषण गर्मी के बीच जी जान से चुनाव प्रचार में जुटी काजल निषाद की प्रचार के दौरान अचानक तबियत बिगड़ गई, 5 अप्रैल को वे चुनाव प्रचार के लिए निकली थी, इसी दौरान भीषण गर्मी की वजह से उन्हें चक्कर आ गया और वे बेहोश हो गई, काफी देर के बाद तक उन्हें होश नहीं आने पर शहर के स्टार अस्पताल में भर्ती कराया गया।

डॉक्टरों ने उन्हें प्राथमिक उपचार दिया और हाई बीपी का शिकार होने का आदेश जताते हुए उन्हें भर्ती कर लिया, तब से काजल निषाद अस्पताल में भर्ती है, डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है, इस बीच गठबंधन से सपा उम्मीदवार काजल निषाद को देखने के लिए आने वाले नेताओं का तांत लगा हुआ है, इस बात की जानकारी अधिकतर लोगों को शनिवार की देर रात हुई। वहीं तबीयत खराब होने की वजह से काजल बिस्तर पर है और अधिकतर समय आराम कर रही है।

यह भी पढ़े-

IPL 2024: विराट कोहली ने छोड़ा सुरेश रैना को पीछे, IPL में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले प्लेयर बने

Advertisement