पटना: लोकसभा चुनाव में बिहार की पूर्णिया सीट ने चुनावी नतीजे के दिन अपना मैंडेट देकर सबको चौंका दिया है, यहां निर्दलीय प्रत्यशी राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने अपनी जीत दर्ज करते हुए एनडीए और इंडिया दोनों उम्मीदवारों को मात दे दी. हालांकि पूर्णिया सीट पर जीत की औपचारिक घोषणा अभी तक नहीं हुई है, लेकिन जीत का जश्न शुरू हो चुका है. इस दौरान पप्पू यादव अपने समर्थकों के साथ मिलते हुए भावुक हो गए.
जीत की खबर मिलते ही निर्दलीय प्रत्यशी राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव मतगणना केंद्र पहुंचे, जहां पहले से ही उनके समर्थक रंग गुलाल के साथ जश्न मना रहे थे. पप्पू यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मुझे पूर्णिया के हर एक तबके ने वोट दिया है. पप्पू यादव को रिक्शा वाले से लेकर ठेला वाले तक ने मिलकर चुना है. सीधे शब्दों में पप्पू यादव ने कहा कि अब कोई भी माफिया पूर्णिया में किसी को धमका नहीं सकता है. पूर्णिया में किसी मरीज से बदतमीजी नहीं होगी और यहां कोई दलाली नहीं चलेगी. पप्पू यादव ने कहा कि पूर्णिया वासियों के लिए अब वो सोएंगे नहीं.
पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र में पप्पू यादव की कहानी काफी दिलचस्प रही है. पप्पू यादव ने अपनी पार्टी जन अधिकार पार्टी को कांग्रेस में विलय कर कांग्रेस का दामन थामा था, लेकिन ऐन वक्त पर राजद ने पूर्णिया की सीट खुद के पास रखकर जदयू की बागी विधायिका बीमा भारती को प्रत्याशी बना दिया, जबकि यहां से कांग्रेस की टिकट पर पप्पू यादव चुनाव लड़ना चाहते थे. ऐसे में पप्पू यादव ने पूर्णिया सीट से निर्दलीय चुनाव में उतरने का फैसला किया और पूर्णिया की जनता ने यहां से एक बार फिर उन्हें सांसद बना दिया.
संजय राउत का बड़ा बयान, कहा- INDIA गठबंधन को जो यश मिल रहा है उसकी वजह राहुल गांधी
नई दिल्ली: मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन का सोमवार सुबह सैन फ्रांसिस्को के एक अस्पताल…
नेतन्याहू ने कहा, "शनिवार को मेरी अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बेहद दोस्ताना…
नई दिल्ली। विश्व विख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की खबरों की अभी आधिकारिक…
भारत की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2024 वीमेंस जूनियर एशिया कप…
मुंबई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीतकर…
सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, 'विश्व विख्यात तबला वादक, 'पद्म…