Lok Sabha Elections Result: पूर्णिया में जीत के बाद भावुक हुए पप्पू यादव, समर्थकों से लिपटकर खूब रोए

पटना: लोकसभा चुनाव में बिहार की पूर्णिया सीट ने चुनावी नतीजे के दिन अपना मैंडेट देकर सबको चौंका दिया है, यहां निर्दलीय प्रत्यशी राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने अपनी जीत दर्ज करते हुए एनडीए और इंडिया दोनों उम्मीदवारों को मात दे दी. हालांकि पूर्णिया सीट पर जीत की औपचारिक घोषणा अभी तक नहीं हुई है, लेकिन जीत का जश्न शुरू हो चुका है. इस दौरान पप्पू यादव अपने समर्थकों के साथ मिलते हुए भावुक हो गए.

पप्पू यादव के समर्थक जश्न में डूबे

जीत की खबर मिलते ही निर्दलीय प्रत्यशी राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव मतगणना केंद्र पहुंचे, जहां पहले से ही उनके समर्थक रंग गुलाल के साथ जश्न मना रहे थे. पप्पू यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मुझे पूर्णिया के हर एक तबके ने वोट दिया है. पप्पू यादव को रिक्शा वाले से लेकर ठेला वाले तक ने मिलकर चुना है. सीधे शब्दों में पप्पू यादव ने कहा कि अब कोई भी माफिया पूर्णिया में किसी को धमका नहीं सकता है. पूर्णिया में किसी मरीज से बदतमीजी नहीं होगी और यहां कोई दलाली नहीं चलेगी. पप्पू यादव ने कहा कि पूर्णिया वासियों के लिए अब वो सोएंगे नहीं.

पप्पू यादव की कहानी दिलचस्प रही

पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र में पप्पू यादव की कहानी काफी दिलचस्प रही है. पप्पू यादव ने अपनी पार्टी जन अधिकार पार्टी को कांग्रेस में विलय कर कांग्रेस का दामन थामा था, लेकिन ऐन वक्त पर राजद ने पूर्णिया की सीट खुद के पास रखकर जदयू की बागी विधायिका बीमा भारती को प्रत्याशी बना दिया, जबकि यहां से कांग्रेस की टिकट पर पप्पू यादव चुनाव लड़ना चाहते थे. ऐसे में पप्पू यादव ने पूर्णिया सीट से निर्दलीय चुनाव में उतरने का फैसला किया और पूर्णिया की जनता ने यहां से एक बार फिर उन्हें सांसद बना दिया.

संजय राउत का बड़ा बयान, कहा- INDIA गठबंधन को जो यश मिल रहा है उसकी वजह राहुल गांधी

Tags

" Lok Sabha Elections"bihar newselections 2024HAMindependent candidate pappu yadavIndia AllianceLok Sabha Chunav Result 2024Lok Sabha Elections Result 2024NDA Lead in Biharpappu yadav
विज्ञापन