चंडीगढ़: लोकसभा चुनाव के बीच पंजाब कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. कांग्रेस के पूर्व विधायक हरमिंदर सिंह जस्सी ने आज यानी 23 मई को बीजेपी में शामिल हो गए है. केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने उन्हें बीजेपी में शामिल कराया है. आपको बता दें कि दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने बीजेपी ज्वाइन […]
चंडीगढ़: लोकसभा चुनाव के बीच पंजाब कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. कांग्रेस के पूर्व विधायक हरमिंदर सिंह जस्सी ने आज यानी 23 मई को बीजेपी में शामिल हो गए है. केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने उन्हें बीजेपी में शामिल कराया है. आपको बता दें कि दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने बीजेपी ज्वाइन की है.
बीजेपी ज्वाइन करने के बाद हरमिंदर सिंह जस्सी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री की नीतियों से प्रेरणा लेकर बीजेपी में आया हूं, प्रधानमंत्री ने दुनिया में भारत का नाम ऊंचा किया. दुनिया में उन्होंने जो छवि बनाई हैं उससे बहुत प्रभावित हूं.
आपको बता दें कि हरमिंदर सिंह जस्सी पंजाब के तलवंडी साबो से विधायक रहे हैं. उन्होंने साल 2022 में निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में विधानसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया था और कहा था कि नामांकन से पहले उन्होंने कांग्रेस छोड़ने का एलान किया था. हरमिंदर सिंह जस्सी डेरा सच्चा सौदा चीफ गुरमीत राम रहीम के करीबी माने जाते हैं. बता दें कि हरमिंदर सिंह जस्सी दो बार तलवंडी साबो और एक बार बठिंडा शहरी सीट से विधायक रहे हैं.
Read Also:
Video: तेजस्वी की 200वीं रैली आज, मुकेश सहनी के साथ हेलिकॉप्टर में काटा केक
छपरा फायरिंग मामले में रोहिणी आचार्य पर FIR, लगाई गई गैर जमानती धाराएं