रांची: मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव आज झारखंड के रांची में गरजे और कहा कि पूरे देश मोदीमय है, निश्चित रूप से मैं कह सकता हूं कि हजारीबाग सहित झारखंड, मध्य प्रदेश और पूरे देश में मोदी की सरकार बन रही है, अबकी बार 400 पार, फिर एक बार मोदी सरकार. सीएम मोहन ने […]
रांची: मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव आज झारखंड के रांची में गरजे और कहा कि पूरे देश मोदीमय है, निश्चित रूप से मैं कह सकता हूं कि हजारीबाग सहित झारखंड, मध्य प्रदेश और पूरे देश में मोदी की सरकार बन रही है, अबकी बार 400 पार, फिर एक बार मोदी सरकार. सीएम मोहन ने कहा कि जनता बहुत समझदार है और वह प्रधानमंत्री की योजनाओं को पसंद कर रही है.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने हजारीबाग के जेल मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हजारीबाग बिरसा मुंडा भगवान की धरती है, यहां सारे बंधन तोड़कर आने की इच्छा हो जाती है. इस दौरान उन्होंने झारखंड सरकार पर निशाना साधा और हेलिकॉप्टर से झारखंड सरकार की तुलना करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस तरह हेलिकॉप्टर जब ऊंचा उड़ता है तो सबको अच्छा लगता है, लेकिन जब वो नीचे उतरता है तो गंदगी उड़ती है, इस दौरान आंखे बंद हो जाती है. आप सबने वोट देकर जिनको सीएम बनाया, सरकार में मंत्री बनाया वो हेलिकॉप्टर में सुंदर लग रहे थे, लेकिन वो गंदगी आपकी आंखों में लग रहा था. वो आपका माल आपकी आंखों के सामने लूटकर ले जा रहे थे.
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि इतने समृद्ध प्रदेश जहां की खनिज संपदा का अच्छे से उपयोग हो जाए तो गारंटी लेता हूं कि झारखंड नंबर 1 राज्य बन जाए, यहां हर चीज संभव हैं. 2014 के बाद देश में परिवर्तन आया, उस परिवर्तन वाले व्यक्ति ने डंके की चोट पर कहा था कि ना खाऊंगा, ना खाने दूंगा. उन्होंने आगे कहा कि कोई नंबर का हो या नंबर दो का, कल नंबर दो अंदर गया. हिसाब बराबर हो गया. भले ही नाम आप आलमगीर रख लो, लेकिन ये आपका चोरगीर है. आप चोरी करेंगे तो जेल जाएंगे, कोई बचाने वाला नहीं.
यह भी पढ़े-
कोई माई का लाल नहीं जो CAA को खत्म कर सके, PM मोदी का विपक्ष पर हमला