Lok Sabha Elections: खजुराहो सीट पर कांग्रेस के बिना होगा लोकसभा चुनाव, भाजपा और सपा में दिलचस्प मुकाबला

भोपाल: मध्य प्रदेश की खजुराहो लोकसभा सीट पर भाजपा का मुकाबला कांग्रेस से नहीं बल्कि समाजवादी पार्टी से होगा. समाजवादी पार्टी ने डॉ मनोज यादव को चुनावी रण में उतारा है. इंडिया गठबंधन में हुए समझौते के तहत समाजवादी पार्टी को खजुराहो सीट मिली थी. राजनीतिक पंडितों का मानना है कि अब भारतीय जनता पार्टी […]

Advertisement
Lok Sabha Elections: खजुराहो सीट पर कांग्रेस के बिना होगा लोकसभा चुनाव, भाजपा और सपा में दिलचस्प मुकाबला

Deonandan Mandal

  • March 31, 2024 4:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

भोपाल: मध्य प्रदेश की खजुराहो लोकसभा सीट पर भाजपा का मुकाबला कांग्रेस से नहीं बल्कि समाजवादी पार्टी से होगा. समाजवादी पार्टी ने डॉ मनोज यादव को चुनावी रण में उतारा है. इंडिया गठबंधन में हुए समझौते के तहत समाजवादी पार्टी को खजुराहो सीट मिली थी. राजनीतिक पंडितों का मानना है कि अब भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी. भाजपा ने एक बार फिर खजुराहो से विष्णु दत्त शर्मा पर भरोसा जताया है।

भाजपा-कांग्रेस में अब तक 14 बार भिड़ंत

अब तक यहां लोकसभा के कुल 14 चुनाव हुए हैं. पांच बार कांग्रेस उम्मीदवार को जीत मिली, जबकि 9 बार भाजपा ने जीत का परचम लहराया है. खजुराह संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कांग्रेस की तरफ से दिग्गज नेता विद्यावती चतुर्वेदी, पुत्र सत्यव्रत चतुर्वेदी और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राम सहाय तिवारी कर चुके हैं।

भाजपा की उमा भारती, विष्णु दत्त शर्मा और वरिष्ठ समाजवादी नेता लक्ष्मी नारायण नायक लोकसभा का चुनाव जीत चुके हैं. बीते चार चुनाव में पहली बार भारतीय जनता पार्टी ने वर्तमान सांसद को दोबारा चुनावी मैदान में उतारा है. विष्णु दत्त शर्मा ने पिछला चुनाव लगभग 5 लाख वोटो के अंतर से जीता था।

यह भी पढ़े-

Babar Azam फिर बनाए गए पाकिस्तान के कप्तान, वर्ल्ड कप में करेंगे टीम का नेतृत्व

Advertisement