नई दिल्ली: केंद्रीय चुनाव आयोग कल यानी 16 मार्च को लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान करेगा. राजधानी दिल्ली में लोकसभा की 7 सीटें हैं. पिछले लोकसभा चुनाव में दिल्ली के सभी सीटों पर एक ही चरण में मतदान हुआ था. दिल्ली में 12 मई 2019 को छठे चरण के तहत लोकसभा चुनाव हुआ था. छठे चरण में 7 राज्यों की 59 सीटों पर वोटिंग हुई थी।

सभी सीटें जीती थी भाजपा

पिछले लोकसभा चुनाव में दिल्ली की सभी 7 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी ने जीत हासिल की थी. इस बार भारतीय जनता पार्टी ने 7 में 6 सीटों पर प्रत्याशी बदल दिए हैं. मनोज तिवारी को छोड़कर भारतीय जनता पार्टी ने बाकी सभी सीटों पर नए चेहरे को शामिल किया है. इसमें बांसुरी स्वराज भी हैं।

वहीं इस बार दिल्ली में आप और कांग्रेस गठबंधन के तहत चुनाव लड़ रही है. आम आदमी पार्टी 4 सीटों पर प्रत्याशी का एलान कर चुकी है, जबकि कांग्रेस अपने कोटे की 3 सीटों पर जल्दी ही प्रत्याशियों का एलान कर सकती है. आम आदमी पार्टी ने सोमनाथ भारती और महाबल मिश्रा को मैदान में उतारा है. इसके अलावा आप ने दो विधायकों को भी टिकट दिया है।

इंडिया गठबंधन, भाजपा दोनों कर रहे जीत के दावे

एक तरफ इंडिया गठबंधन जीत के दावे कर रहे हैं तो वहीं दूसरे तरफ भाजपा का कहना है कि जनता एक बार फिर से केंद्र में पीएम मोदी के नेतृत्व में सरकार बनाने का मन बना चुकी है. दिल्ली देश की राजधानी है इस स्थिति में यहां के चुनाव पर सभी की नजरें टिकी होंगी।