Lok Sabha Elections India 2019: आंध्र प्रदेश में जन सेना के उम्मीदवार ने तोड़ी ईवीएम, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Lok Sabha Elections India 2019: लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 20 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 91 लोकसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. लेकिन आंध्र प्रदेश में जन सेना पार्टी के एक उम्मीदवार ने पोलिंग बूथ में ईवीएम तोड़ दी, जिसके तुरंत बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

Advertisement
Lok Sabha Elections India 2019: आंध्र प्रदेश में जन सेना के उम्मीदवार ने तोड़ी ईवीएम, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Aanchal Pandey

  • April 11, 2019 10:58 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

अमरावती. आंध्र प्रदेश में जन सेना पार्टी के उम्मीदवार द्वारा गुरुवार को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) तोड़े जाने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया. आंध्र प्रदेश में 25 लोकसभा सीट और 175 विधानसभा सीट पर वोटिंग चल रही है. मधुसूदन गुप्ता ने अनंतपुर जिले की गुंटाकल विधानसभा सीट पर एक पोलिंग बूथ में ईवीएम जमीन पर फेंक दी.

इस घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है. गुप्ता गुत्ती मतदान केंद्र पर अपना वोट डालने आए थे. वह विधानसभा और लोकसभा क्षेत्रों का नाम सही से दर्शाए न जाने को लेकर पोलिंग बूथ के अफसरों से नाराज थे. इसके बाद उन्होंने ईवीएम उठाकर जमीन पर फेंक दी, जिसमें उसे भारी नुकसान पहुंचा. गुप्ता को पुलिस ने इस घटना के तुरंत बाद गिरफ्तार कर लिया.

देखें वीडियो :

पहले चरण के लोकसभा चुनाव में 20 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 91 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहे हैं. आंध्र प्रदेश, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश और उड़ीसा में पहले चरण में लोकसभा के साथ-साथ विधानसभा सीटों पर भी वोटिंग चल रही है. इस राज्य के वोटर्स दोनों के लिए मतदान कर रहे हैं. 10 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों में आंध्र प्रदेश की 25, तेलंगाना की 17, अरुणाचल प्रदेश की 2, मेघालय की 2, उत्तराखंड की 5, मिजोरम की 1, नगालैंड की 1, सिक्किम की 1, लक्षद्वीप की 1 और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह की 1 सीट पर मतदान हो रहा है.

इसके अलावा यूपी की 80 लोकसभा सीट में से पश्चिमी यूपी की 8 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं, जिसमें सहारनपुर, गाजियाबाद, बागपत, कैराना, गौतमबुद्धनगर, मेरठ, बिजनौर और मुजफ्फरनगर शामिल हैं. वहीं बिहार की 40 सीटों में से 4- गया, नवादा, औरंगाबाद और जमुई पर वोट डाले जाएंगे. पश्चिम बंगाल की 42 में से दो सीटों- कूचबिहार और अलीपुरद्वार पर वोटिंग चल रही है. 

सुबह 9 बजे तक पश्चिम बंगाल में 18.12 प्रतिशत, मिजोरम में 17.5 प्रतिशत, छत्तीसगढ़ में 10.2 प्रतिशत और मणिपुर में 15.6 प्रतिशत मतदान हुआ. वहीं लक्षद्वीप में 9.83 प्रतिशत वोटिंग हुई. यूपी के सहारनपुर में 8 प्रतिशत, कैराना में 10 प्रतिशत, मुजफ्फरनगर में 10 प्रतिशत, मेरठ में 10 प्रतिशत, बिजनौर में 11 प्रतिशत, बागपत में 11 प्रतिशत, गाजियाबाद में 12 प्रतिशत और गौतमबुद्धनगर में 12 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई. 

How To Vote in Uttar Pradesh: लोकसभा चुनाव 2019 के पहले चरण में उत्तर प्रदेश के मतदाता ऐसे डालें वोट, जानें पूरी डिटेल

How to find your name in voter list: मतदान केंद्र या पोलिंग बूथ पर कैसें देखें वोटर लिस्ट में अपना नाम, कैसे ढूंढें पोलिंग बूथ

 

https://www.youtube.com/watch?v=5ia2ayODDis&fbclid=IwAR0MxCGlHhSLjkjKI1_ykYUVXG_aK7H02vqTb-PURWvsDpcQ07nilUc7QS8&app=desktop

Tags

Advertisement