लखनऊ: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में इंडिया गठबंधन की एक जनसभा होनी थी, जिसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सपा प्रमुख अखिलेश यादव को शामिल होना था, लेकिन सभा में जमकर हंगामा होने के कारण ये सभा नहीं हो सकी. सभा में भीड़ बेकाबू हो गई. भीड़ ने बैरिकेडिंग को भी तोड़ दी. रैली स्थल […]
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में इंडिया गठबंधन की एक जनसभा होनी थी, जिसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सपा प्रमुख अखिलेश यादव को शामिल होना था, लेकिन सभा में जमकर हंगामा होने के कारण ये सभा नहीं हो सकी. सभा में भीड़ बेकाबू हो गई. भीड़ ने बैरिकेडिंग को भी तोड़ दी. रैली स्थल पर भगदड़ जैसा माहौल बन गया.
दोनों नेताओं के पहुंचने के बाद कार्यकर्ता बेकाबू हो गए. हंगामा इतनी जोरदार थी कि राहुल गांधी और अखिलेश यादव बिना भाषण दिए वहां से निकल गए. फूलपुर लोकसभा सीट पर राहुल गांधी और अखिलेश यादव की संयुक्त जनसभा होनी थी. बताया जा रहा है कि हंगामें में कई लोगों को चोटें भी आईं. साथ ही मीडिया कर्मियों के कैमरा भी टूट गया. इससे पहले रांची में इंडिया गठबंधन की सभा में हंगामा हुआ था, जिसमें दो गुटों के कार्यकर्ता के बीच जमकर हाथापाई हुई थी.
यह भी पढ़े-
पाकिस्तानी एजेंट के संपर्क में था गोरखपुर का युवक, एटीएस ने किया गिरफ्तार