Advertisement

Lok Sabha Elections: 4 जून को AAP के बिना नहीं बन पाएगी सरकार, पंजाब के सीएम का बड़ा दावा

नई दिल्ली: दिल्ली के सीएम केजरीवाल की रिहाई के बाद उन्होंने आप कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान पंजाब के मुख्यमंत्री भी मौजूद थे. पंजाब के सीएम ने कहा कि 4 जून की तैयारी कर लीजिए. 4 जून को AAP के बिना केंद्र में सरकार नहीं बन पाएगी. केंद्र की सरकार में आप का हिस्सा […]

Advertisement
Lok Sabha Elections: 4 जून को AAP के बिना नहीं बन पाएगी सरकार, पंजाब के सीएम का बड़ा दावा
  • May 11, 2024 3:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

नई दिल्ली: दिल्ली के सीएम केजरीवाल की रिहाई के बाद उन्होंने आप कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान पंजाब के मुख्यमंत्री भी मौजूद थे. पंजाब के सीएम ने कहा कि 4 जून की तैयारी कर लीजिए. 4 जून को AAP के बिना केंद्र में सरकार नहीं बन पाएगी. केंद्र की सरकार में आप का हिस्सा होगा. इसी दिन को देखने के लिए हम बैठे थे.

पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा कि मैं एक बात कहना चाहता हूं कि 4 जून की तैयारी कर लो, क्योंकि 4 जून को बिना AAP के देश में सरकार नहीं बनने वाली है. सरकार में AAP की हिस्सेदारी होगी. हमको इसी का इंतजार था. संकट के वक्त जो वफादार होते हैं वे ऑर्गेनिक होते हैं और AAP आर्गेनिक हैं.

भगवंत मान ने क्या कहा?

भगवंत मान ने आगे कहा कि केजरीवाल कुछ घंटे पहले आए हैं और आते हुए कहा कि कहां-कहां कार्यक्रम हैं. मैंने कहा कि मेरे ईस्ट और साउथ में रोड शो थे. वे आए और उन्होंने कहा कि मैं भी साथ में चलूंगा जो लोग वहां रहते हैं, उन्हें मेसेज दे दो कि आज केजरीवाल एक बार फिर बैटिंग करने के लिए उसी पिच पर आ गए हैं. वे आउट नहीं हुए थे रिटायर्ड हुए थे. उन्हें बैंटिंग से दूर कर दिया गया था.

पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा कि पहले तीन राउंड में मोदी जी को पता चल गया कि अबकी बार 400 पार नहीं, बल्कि बेड़ा पार. जब भी किसी नेता ने भ्रम पाला कि मैं लोकतंत्र से बडा हूं तो लोगों ने उसको सबक़ सिखाया है.

यह भी पढ़ें-

AAP पर गहराए संकट के बादल, पहली बार किसी पार्टी संग होगा ऐसा!

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को 1 जून तक मिली अंतरिम जमानत

Advertisement