लखनऊ: लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह से तैयार है. इसको लेकर पार्टी ने यूपी में 51 सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं. इसी बीच पूर्व सांसद जयाप्रदा ने भी लोकसभा चुनाव चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है. उन्होंने कहा है कि अगर पार्टी टिकट दे तो कहीं से भी […]
लखनऊ: लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह से तैयार है. इसको लेकर पार्टी ने यूपी में 51 सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं. इसी बीच पूर्व सांसद जयाप्रदा ने भी लोकसभा चुनाव चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है. उन्होंने कहा है कि अगर पार्टी टिकट दे तो कहीं से भी चुनाव लड़ने के लिए मैं तैयार हूं।
पूर्व सांसद जयाप्रदा अभद्र टिप्पणी मामले में आज यानी 14 मार्च को मुरादाबाद की स्पेशल एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश हुईं. इस दौरान उन्होंने कहा कि यह लड़ाई सिर्फ जयाप्रदा की नहीं है, उन्होंने सपा सांसद डॉ एसटी हसन पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कड़ी से कड़ी सजा उन्हें होनी चाहिए. मैं कोर्ट से अपील करती हूं कि मैं तो लड़ सकती हूं, लेकिन मेरी जैसी महिलाएं और गरीब बेटियां हैं उन्हें छेड़ने की कोई भी कोशिश न कर सके।
जयाप्रदा ने लोकसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा कि अगर भारतीय जनता पार्टी मुझे टिकट दे तो कहीं से भी चुनाव लड़ने के लिए मैं तैयार हूं, लेकिन मेरी इच्छा के अनुसार कहीं से लोकसभा के लिए मेरा नाम घोषित कर सके. ऐसा तो नहीं है लेकिन शीर्ष नेतृत्व मेरा नाम टिकट देकर घोषित करे तो मैं चुनाव लड़ने के लिए तैयार हूं।
CAA लागू होने पर खुशी मना रही सीमा हैदर, बांटा रसगुल्ला, कही ये बात