Lok Sabha Elections: बक्सर से पूर्व IPS आनंद मिश्रा ने निर्दलीय नामांकन कर बढ़ाई हलचल

पटना: आज देशभर में तीसरे चरण के लिए मतदान जारी है. वहीं बक्सर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 33 में 1 जून को मतदान होना. इसके लिए आज यानी 7 मई से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. पूर्व मंत्री ददन पहलवान और पूर्व आईपीएस आनंद मिश्रा ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में आज नामांकन किया है. […]

Advertisement
Lok Sabha Elections: बक्सर से पूर्व IPS आनंद मिश्रा ने निर्दलीय नामांकन कर बढ़ाई हलचल

Deonandan Mandal

  • May 7, 2024 5:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

पटना: आज देशभर में तीसरे चरण के लिए मतदान जारी है. वहीं बक्सर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 33 में 1 जून को मतदान होना. इसके लिए आज यानी 7 मई से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. पूर्व मंत्री ददन पहलवान और पूर्व आईपीएस आनंद मिश्रा ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में आज नामांकन किया है. युवा उम्मीदवार पूर्व आईपीएस आनंद मिश्रा के नामांकन के दौरान भारी संख्या में लोगों की भीड़ दिखी. पूर्व आईपीएस आनंद मिश्रा के समर्थन में बक्सर के ऐतिहासिक किला मैदान में हजारों की संख्या में समर्थक पहुंचे और पूर्व आईपीएस को जीत के लिए शुभकामनाएं दी.

निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे पूर्व मंत्री ददन पहलवान

नामांकन के बाद निर्दलीय उम्मीदवार आनंद मिश्रा ने कहा कि इस बार बक्सर जीतेगा और पूरे बक्सर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र की जनता इस बार आनंदमय होगी. वहीं निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में पूर्व मंत्री ददन पहलवान यादव भी घोड़े पर सवार होकर नामांकन करने आज समाहरणालय पहुंचे. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस बार बक्सर का बेटा ही बक्सर लोकसभा चुनाव जीतेगा. ददन पहलवान घोड़े पर सवार होकर समर्थन के साथ नामांकन करने पहुंचे थे.

अश्विनी चौबे का काटा टिकट

आपको बता दें कि इस बार बक्सर लोकसभा सीट की काफी चर्चा हो रही है. बीजेपी ने बक्सर सीट से वर्तमान सांसद अश्विनी चौबे का टिकट काट दिया है. इसको लेकर उनके द्वारी दिए गए बयान काफी चर्चा में रहे. बीजेपी से टिकट नहीं मिलने पर अश्विनी चौबे ने चुनाव लड़ने के लिए भी संकेत दिए थे. बता दें कि बीजेपी ने बक्सर सीट से मिथलेश तिवारी को टिकट दिया है. वहीं महागठबंधन की तरफ से राजद के टिकट पर पूर्व मंत्री सुधाकर सिंह चुनावी मैदान में उतरे हैं. अब पूर्व मंत्री ददन पहलवान और पूर्व आईपीएस आनंद मिश्रा के निर्दलीय चुनाव लड़ने से यहां मुकाबला दिलचस्प हो गया है.

यह भी पढ़े-

बीजेपी नेता संगीत सोम के विवादित बोल, अखिलेश यादव को बताया बाबर की औलाद

Advertisement