Lok Sabha Elections: राजस्थान में बीजेपी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी, जानिए किसका टिकट कटा और किसे मिला मौका

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट का कई दिनों से इंतजार किया जा रहा था. बता दें कि पिछले दिनों पार्टी कार्यालय में केंद्रीय चुनाव समिति की मैराथन बैठक के बाद पहली सूची तैयार कर ली गई थी. यह सूची आज यानी दो मार्च को जारी कर दी गई है. भाजपा की पहली सूची में कई मौजूदा सांसदों-मंत्रियों के टिकट कटे हैं. साथ ही पार्टी ने कई नए चेहरों को भी मौके दिए है. आपको बता दें कि इन चुनावों में पीएम मोदी ने पार्टी की 370 से अधिक सीटों पर जीतने का लक्ष्य तय किया है।

राजस्थान की उम्मीदवार का नाम

1. बीकानेर से श्री अर्जुन राम मेघवाल
2. चुरू से श्री देवेन्द्र झाझरिया
3. सीकर से स्वामी सुमेधानंद सरस्वती
4. अलवर से श्री भूपेंद्र यादव
5. भरतपुर से श्री रामस्वरूप कोली
6. नागौर से श्रीमती ज्योति मिर्धा
7. पाली से श्री पी.पी. चौधरी
8. जोधपुर से श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत
9. बाड़मेर से श्री कैलाश चौधरी
10. जालौर से श्री लुम्बाराम चौधरी
11. उदयपुर से श्री मन्नालाल रावत
12. बांसवाड़ा से श्री महेंद्र मालवीय
13. चित्तौड़गढ़ से श्री सी.पी. जोशी
14. कोटा से श्री ओम बिड़ला
15. झालावाड़-बारां से श्री दुष्यन्त सिंह

Kisan Andolan: कल शुभकरण की अंतिम अरदास पर किसान करेंगे फैसला, फिलहाल दिल्ली कूच नहीं

Tags

" Lok Sabha Elections"bjpBJP Candidates Listelections 2023India GovernmentIndian General Election 2024lok sabha elections 2024Postal balletPostal ballet agePostal ballet rules
विज्ञापन