Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के दिग्गज नेता एके एंटनी और उनके बेटे अनिल एंटनी खुलकर आमने-सामने आ गए हैं. प्रेस कॉफ्रेंस में जब एके एंटनी से भाजपा प्रत्याशी अनिल (बेटे) की जीत को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि वह जरूर हारेगा. वहीं जब बेटे से पिता के बयान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि एके एंटनी की राजनीति घिसी-पिटी हो चुकी है. वह हमेशा नेहरू गांधी परिवार का साथ देते हैं. ऐसे में उन्हें पिता से सहानुभूति है।
केरल की पथानामथिट्टा सीट से भाजपा ने अनिल एंटनी को प्रत्याशी बनाया है जो कि कांग्रेस के दिग्गज नेता एके एंटनी के पुत्र हैं. भाजपा ने जब से अनिल एंटनी को प्रत्याशी बनाया है, तब से ही यह सवाल उठ रहा था कि अनिल एंटनी बेटे के खिलाफ चुनाव प्रचार करेंगे या नहीं? इस बारे में उनसे जब पूछा गया तो उन्होंने बेटे की हार की भविष्यवाणी करते हुए कहा कि कांग्रेस ही उनका धर्म है. पथानामथिट्टा सीट से भाजपा ने अनिल एंटनी को प्रत्याशी बनाया है, जबकि कांग्रेस ने तीन बार के विधायक एके एंटनी को टिकट दिया है. वहीं इस सीट पर सीपीएम ने दिग्गज नेता थॉमस आइसैक को प्रत्याशी बनाया है।
एके एंटनी ने आगे बताया कि केरल में भाजपा के अच्छे दिन जा चुके हैं. साल 2019 में सबरीमाला केस की वजह से उन्हें काफी फायदा हुआ था, लेकिन इस बार ऐसा नहीं है. इस बार भाजपा तीसरे स्थान पर जाएगी. बेटे के भाजपा में जाने पर उन्होंने कहा कि यह न सिर्फ विडंबना है बल्कि यह गलत भी है।
also read
पाकिस्तान क्रिकेट टीम को मिला नया हेड कोच, इन खिलाड़ियों को भी मिली जिम्मेदारी
महिला कांस्टेबल ने पूर्व थानेदार विजय दर्शन पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं।…
कई लोगों ने सवाल उठाया है कि तमिलनाडु में कई बार आतंकी हमलों को अंजाम…
फडणवीस-उद्धव की मुलाकात पर डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे की प्रतिक्रिया आ गई है। शिंदे ने…
मल्लिकार्जुन खड़गे ने अमित शाह पर बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाया…
कोर्ट ने कहा कि अगर कोई हिंदू लड़की और मुस्लिम लड़का 'लिव इन रिलेशनशिप' में…
ग्रेटर नोएडा की एक सोसायटी में दो बच्चों के बीच हुए झगड़े के बाद एक…