चंडीगढ़: पंजाब में लोकसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण में मतदान के लिए चुनाव प्रचार का शोर गुरुवार शाम को थम गया है. चुनाव प्रचार के आखिरी दिन सभी दलों के नेताओं ने अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए पूरी ताकत झोंक दी. पंजाब में लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में सभी 13 लोकसभा सीटों पर 1 जून को वोट डाले जाएंगे.
पंजाब में सभी 13 लोकसभा सीटों पर कुल 328 प्रत्याशी की किस्मत का फैसला 1 जून को ईवीएम में कैद हो जाएगा. वहीं पंजाब में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी आपसी सहमति से अलग-अलग चुनाव लड़ रहे हैं. जबिक बीजेपी और अकाली दल अकेले ही मैदान में उतरे है.
पंजाब की फरीदकोट सीट पर आम आदमी पार्टी ने करमजीत अनमोल को टिकट दिया है. वहीं इस सीट पर बीजेपी ने हंसराज हंस को मैदान में उतारा है, जबकि कांग्रेस ने यहां अमरजीत कौर साहोके को प्रत्याशी बनाया है. वहीं फिरोजपुर में कांग्रेस उम्मीदवार शेर सिंह घुबाया और आप उम्मीदवार जगदीप काका बराड़ आमने-सामने हैं. वहीं बठिंडा सीट से शिरोमणि अकाली दल ने पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर पर भरोसा जताया है.
यह भी पढ़े-
अतुल सुभाष सुसाइड केस में जैसे जैसे जांच आगे बढ़ रही है जज रीता कौशिक…
पीएम मोदी के करीबी लोगों में रहे प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि अगर बांग्लादेश में…
बिहार के सहरसा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां…
5 साल के बच्चे की हत्या करने के आरोपी इब्राहिम ने मृतक बच्चे की मां…
मुंबई की लोकल ट्रेन में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक नंगा आदमी महिला…
वित्त मंत्री ने कहा, "यह जानना महत्वपूर्ण है कि हमने आर्थिक अपराधों में शामिल किसी…