जयपुर: देश में लोकसभा चुनाव की घोषणा जल्द ही होने वाली है. वहीं लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां तैयारी में जुट गई हैं. इसको लेकर प्रशासन भी अलर्ट है. साल 2014 और साल 2019 के लोकसभा चुनाव में राजस्थान की सभी 25 सीटों पर भाजपा की जीत हुई थी. इस बार लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी द्वारा अलग से रणनीति बनाई गई है. लोकसभा चुनाव के लिए टिकट वितरण भी इस बार कार्यकर्ताओं से फीडबैक लेकर दी जा रही है. वहीं भरतपुर लोकसभा सीट पर कांग्रेस इस बार संजना जाटव को अपना उम्मीदवार बना सकती है।
भरतपुर लोकसभा क्षेत्र के कठूमर निवासी संजना जाटव ने एलएलबी की है. वह जिला परिषद् की सदस्य भी रह चुकी हैं. संजना जाटव कांग्रेस की गुड लिस्ट वाले नेताओं में से एक माने जाते हैं. संजना जाटव ने कहा कि मैं चुनव लड़ सकती हूं क्योंकि मैं अभियान से जुड़ी हुई हूं।
साल 2023 का चुनाव अलवर के आरक्षित कठूमर विधानसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर संजना जाटव लड़ चुकी है. इसमें संजना जाटव को कुछ ही वोटों से हार का सामना करना पड़ा था. भाजपा के उम्मीदवार रमेश खींची से संजना जाटव मात्र 409 वोट से हारी थी।
भाजपा ने साल 2014 और 2019 में कोली जाति के उम्मीदवार को मैदान में उतारा था और इस बार भी भाजपा ने अपना उम्मीदवार रामस्वरूप कोली को बनाया है. रामस्वरूप कोली साल 2004 में बयाना लोकसभा सीट पर लोकसभा चुनाव लड़ चुके हैं. इसमें रामस्वरूप कोली की जीत हुई थी. इस बार कांग्रेस रामस्वरूप कोली के खिलाफ संजना जाटव को चुनावी मैदान में उतार सकती है।
यह भी पढ़ें-
ऋषभ पंत की इस दिन से होगी मैदान पर वापसी, BCCI ने किया खुलासा
मायोट में लोग चिडो तूफान की तुलना परमाणु बम से कर रहे हैं। तूफान की…
गाजीपुर में 50 हजार रूपए की रिश्वत नहीं देने पर दरोगा समेत तीन लोगों ने…
प्रियंका गांधी संसद परिसर में एक बैग लेकर पहुंचीं, जिस पर "फिलिस्तीन" लिखा था और…
लखनऊ से पलिया हवाई पट्टी के लिए विमान सेवा शुरू हो गई है, लेकिन पहले…
112 के कंट्रोल रूम पर हर साल हजारों फेक कॉल्स आती हैं। पिछले एक साल…
ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने कांग्रेस को जमकर लताड़ लगाई है। टीएमसी नेता…